आयकर : ऑनलाइन रिटर्न भरने में दिक्कत, इंफोसिस ने कहा- पोर्टल पर काम जारी

author img

By

Published : Sep 23, 2021, 3:33 PM IST

इंफोसिस आयकर पोर्टल

प्रमुख आईटी कंपनी इंफोसिस ने स्वीकार किया है कि कुछ उपयोगकर्ताओं को अभी भी आयकर पोर्टल तक पहुंचने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इंफोसिस ने यह भरोसा दिया है कि वह आयकर विभाग के सहयोग से पोर्टल को सुविधाजनक बनाने के लिए तेजी से काम कर रही है.

नई दिल्ली : ऑनलाइन आयकर रिटर्न भरने को लेकर तैयार किए गए पोर्टल में हो रही परेशानी के बाद आईटी दिग्गज इंफोसिस आलोचकों के निशाने पर है. ताजा घटनाक्रम में इंफोसिस ने कहा है कि इनकम टैक्स रिटर्न वाले पोर्टल को यूजर्स के लिए आसान बनाने को लेकर कंपनी लगातार काम कर रही है. बता दें कि जून में पोर्टल की शुरुआत के बाद के महीनों में लगातार गड़बड़ियों के चलते इंफोसिस को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है.

गुरुवार को आईटी कंपनी ने कहा कि पिछले कुछ हफ्तों में पोर्टल के उपयोग में लगातार वृद्धि देखी गई है, और तीन करोड़ से अधिक करदाताओं ने पोर्टल में लॉग इन किया है और सफलतापूर्वक विभिन्न लेनदेन को पूरा किया.

इंफोसिस ने एक बयान में कहा, 'पोर्टल ने करोड़ों करदाताओं के लेनदेन को सफलतापूर्वक पूरा करने के साथ लगातार सुधार किया है. कंपनी कुछ उपयोगकर्ताओं को अभी भी पेश आ रही कठिनाइयों को स्वीकार करती है और आयकर विभाग के सहयोग से इस पर तेजी से काम किया जा रहा है, ताकि उपयोगकर्ताओं के अनुभव को और बेहतर बनाया जा सके.'

बयान में कहा गया कि पिछले कुछ हफ्तों में पोर्टल ने 'करदाताओं' की चिंताओं का समाधान किया है और इसके उपयोग में लगातार बढ़ोतरी हुई है.

यह भी पढ़ें- 164 करोड़ में इंफोसिस ने बनाया टैक्स पोर्टल, फिर टैक्स भरने में क्यों आ रही है दिक्कत ?

बयान के मुताबिक अब तक तीन करोड़ से अधिक करदाताओं ने पोर्टल में लॉग इन किया है और सफलतापूर्वक विभिन्न लेनदेन पूरे किए हैं.

इंफोसिस ने कहा कि वह कुछ उपयोगकर्ताओं को पेश आ रही दिक्कतों को स्वीकार करती है और उनकी चिंताओं को बेहतर ढंग से समझने के लिए 1,200 से अधिक करदाताओं के साथ सीधे जुड़ी हुई है.

कंपनी ने कहा कि वह चार्टर्ड एकाउंटेंट समुदाय के साथ मिलकर इन चुनौतियों को तेजी से हल करने के लिए काम कर रही है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.