ETV Bharat / briefs

नाचन के विकास के लिए हमेशा खुले रहेंगे हॉली लॉज के दरवाजे: प्रतिभा सिंह

author img

By

Published : Jan 22, 2022, 9:56 PM IST

मंडी उपचुनाव में जीत हासिल करने के बाद प्रतिभा सिहं शनिवार Pratibha singh reached Nachan) को नाचन विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर पहुंची. इस दौरान सांसद प्रतिभा सिंह ने उनकी इस जीत के लिए यहां की जनता का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि नाचन के विकास के लिए हॉली लॉज के दरवाजे हमेशा खुले रहे हैं और आगे भी खुले रहेंगे. वहीं, प्रतिभा सिंह के इस दौरे ने राजनीति गलियारों में भी गर्माहट पैदा कर दी है.

Photo
फोटो

मंडी: हाल ही में मंडी संसदीय क्षेत्र के (Pratibha singh reached Nachan) उपचुनाव में जीत हासिल (Mandi by election) करने के बाद नाचन विधानसभा के चैलचौक, डियारगी तथा महादेव पहुंची सांसद प्रतिभा सिंह के दौरे ने राजनीति गलियारों में गर्माहट पैदा कर दी है. नवनिर्वाचित सांसद प्रतिभा सिंह ने शनिवार को कार्यक्रम में पहुंचे नाचन कांग्रेस पार्टी के नेताओं, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं तथा जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मैं जीत के लिए आपका धन्यवाद करने आई हूं. उन्होंने कहा कि नाचन के विकास के लिए हॉली लॉज के दरवाजे हमेशा खुले रहे हैं और आगे भी खुले रहेंगे.

वहीं, आगामी विधानसभा चुनाव के लिए नाचन में कांग्रेस पार्टी के टिकट के चहवानों की बढ़ती भीड़ पर उन्होंने दो टूक कहा कि कांग्रेस का टिकट उन्हें ही मिलेगा, जिसे जनता चाहती है. सांसद धन्यवाद दौरे के दौरान जहां नाचन कांग्रेस पार्टी के सभी नेता एकजुट व हाजिरी भरते नजर आए. वहीं, विपक्ष के लोग भी सांसद के दौरे पर पूरी नजर बनाए हुए थे. प्रतिभा सिहं के इस दौरे ने भाजपा के अंदर भी खलबली पैदा कर दी है.

इस अवसर पर सांसद प्रतिभा सिंह (Pratibha singh in Mandi) ने कांग्रेस पार्टी के नेताओं, पंचायत प्रतिनिधियों के आग्रह पर ग्राम पंचायत कांढी कमरुनाग, नौण, बासा, बाहल्ड़ी, किलिंग, सिल्हणु, देलगटिकरी के विकास कार्यों के लिए दो-दो लाख रुपए की घोषणा तथा ग्राम पंचायत चैलचौक, नैहरा के लिए सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने को लेकर आश्वासन भी दिया. वहीं, इस मौके पर पूर्व मंत्री व विधानसभा अध्यक्ष गंगू राम मुसाफिर ने कहा कि भाजपा ने जनता को गुमराह कर ही सत्ता पर काबिज हुई है.

इनके कार्यकाल में हमेशा देश व प्रदेश की जनता ने बेरोजगारी, मंहगाई का दंश झेला है. यह लोग मतदाताओं को लुभावने सपने दिखाने में माहिर (Himachal congress on inflation) है. जिस कारण आज जनता विकास के बिना हताश तो हुई है, साथ ही भाजपा की जनविरोधी नीतियों से तंग हो रही है. उन्होंने कहा कि सांसद प्रतिभा सिंह की जीत ने आम जनता को बड़ी राहत दी है. केंद्र से लेकर राज्य सरकार तक हिल गई. अपनी जमीन खिसकते देख सरकार को डीजल, पैट्रोल व खाद्य तेल के बढ़े दामों को कम के लिए बाध्य होना पड़ा.

ये भी पढ़ें: उपभोक्ता मंत्री राजिंंन्द्र गर्ग ने पनोल गांव में सुनीं जन समस्याएं, क्षेत्र की पेयजल योजनाओं को लेकर कही ये बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.