ETV Bharat / briefs

सोलन में शरारती तत्वों ने ऑटो रिक्शा में लगाई आग, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Jan 22, 2022, 7:21 PM IST

Photo
फोटो

सोलन जिले के दयोठी क्षेत्र के समीप शतल गांव में कुछ शरारती तत्वों द्वारा एक ऑटो रिक्शा में आग लगाने का (Rickshaw set to fire in solan) मामला सामने आया है. इस घटना से ऑटो चालक को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. वहीं, चालक ने इस संबधं में पुलिस चौकी सपरून (Police chowki saproon) में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई है. उधर, ऑटो रिक्शा यूनियन सोलन (Auto Rickshaw Union Solan) के प्रधान धर्मपाल ठाकुर ने पीड़ित ऑटो चालक को मुआवजे दिए जाने की मांग उठाई है.

सोलन: सोलन जिले के दयोठी क्षेत्र के समीप शतल गांव में कुछ शरारती तत्वों द्वारा एक ऑटो रिक्शा में आग लगाने का (Rickshaw set to fire in solan) मामला सामने आया है. इस घटना से ऑटो चालक को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. पहले ही कोरोना काल में टूट चुके ऑटो चालक के लिए यह घटना किसी मुसीबत से कम नहीं है. दयोठी के समीप शतल गावं में ऑटो चालक हेमराज शर्मा ने अपना ऑटो खड़ा किया हुआ था. जहां, कुछ शरारती तत्वों ने ऑटो को आग के हवाले कर दिया.

चालक ने बताया कि उसके रोजगार का साधन ऑटो ही था और इससे ही उसके घर का पालन पोषण होता था. अब रोजगार का साधन छिन जाने से ऑटो चालक को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. उन्होंने इस संबंध में पुलिस चौकी सपरून (Police chowki saproon) में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई है. वहीं, ऑटो रिक्शा यूनियन सोलन (Auto Rickshaw Union Solan) के प्रधान धर्मपाल ठाकुर ने इस घटना की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि पुलिस को आसपास के इलाकों में गश्त बढ़ानी चाहिए.

उन्होंने कहा कि शरातवी तत्व इस इलाके में सक्रिय हो रहे हैं और इन पर लगाम लगानी चाहिए. उन्होंने पीड़ित ऑटो चालक (Auto rickshaw caught fire in solan) को मुआवजे दिए जाने की मांग भी उठाई. वहीं, पुलिस चौकी सपरून के प्रभारी हरदेव सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दल को मौके पर भेजा गया था. पुलिस ने इन संबध में शरातवी तत्वों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इलाके में गश्त बढ़ाई जा रही है.

ये भी पढ़ें: मंडी में जहरीली शराब मामले पर कांग्रेस ने न्यायिक जांच की उठाई मांग, सरकार को ठहराया जिम्मेदार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.