ETV Bharat / bharat

रेसलर 'द ग्रेट खली' भारतीय जनता पार्टी में शामिल

author img

By

Published : Feb 10, 2022, 3:45 PM IST

Updated : Feb 10, 2022, 10:19 PM IST

भाजपा में शामिल होने के बाद द ग्रेट खली (Wrestler 'The Great Khali' joins BJP) ने कहा कि भाजपा की नीति भारत को आगे बढ़ाने की है. इससे प्रभावित होकर मैं पार्टी में शामिल हुआ हूं. भाजपा जहां भी मेरी ड्यूटी लगाएगी मैं कोशिश करूंगा कि उस जिम्मेदारी को निभाने में मैं खरा उतरूं. इस पर द ग्रेट खली से ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना की खास बातचीत.

पहलवान 'द ग्रेट खली'
पहलवान 'द ग्रेट खली'

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश चुनाव में आज पहले चरण में मतदान चल रहा है. वहीं, WWE में अपनी दमदार पहचान के लिए पहले भारतीय पहलवान दलीप सिंह राणा, जिन्हें 'द ग्रेट खली' के नाम से जाना जाता है, अब पॉलिटिकल रिंग में उतर गए (Khali enters the political ring) हैं. उन्होंने आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम लिया (Wrestler 'The Great Khali' joins BJP) है.

रेसलर दलीप सिंह राणा (Professional wrestler Dalip Singh Rana) उर्फ 'द ग्रेट खली' ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली. है. ये वो रेसलर हैं, जो दुनिया भर में अंडरटेकर जैसे रेसलर को भी धूल चटा चुके हैं. आज दिल्ली में उनको भाजपा की सदस्यता दिलाई गई. पार्टी में शामिल होने के बाद द ग्रेट खली (The Great Khali joins BJP in Delhi) ने कहा कि भाजपा की नीति भारत को आगे बढ़ाने की है. इससे प्रभावित होकर मैं पार्टी में शामिल हुआ हूं. भाजपा जहां भी मेरी ड्यूटी लगाएगी मैं कोशिश करूंगा कि उस जिम्मेदारी को निभाने में मैं खरा उतरूं. वहीं, इस खबर ने राजनीतिक गलियारों में एक बार फिर गहमागहमी का माहौल बना दिया है.

द ग्रेट खली से ईटीवी भारत की बातचीत

पढ़ें : प्रधानमंत्री पर गरजे राहुल गांधी, कहा मैं नरेंद्र मोदी की नहीं सुनता

ईटीवी भारत से खास बातचीत में WWE सूपरस्टार द ग्रेट खली ने कहा कि उन्होंने ना सिर्फ देश में बल्कि कई देशों मैं अपने प्रदर्शन किए हैं, लेकिन हर जगह उन्हें भारतीय जनता पार्टी के प्रति लोगों में लगाव और झुकाव देखा. सभी लोगों में उन्होंने पार्टी के प्रति जुनून देखा. राष्ट्रीय सुरक्षा हो या स्वास्थ्य मिशन हो, प्रधानमंत्री की नीतियों से देश की जनता काफी प्रभावित हैं और इससे मैं भी प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुआ हूं.

उन्होंने कहा कि देश के हित में काम करने के लिए भाजपा जैसा बेहतर प्लेटफार्म अन्य दलों से नहीं मिल सकता है. भाजपा में राष्ट्रीयता है और इसलिए वह लोगों से हर राज्य में जाकर वोट की अपील करेंगे. मैं लोगों से भाजपा के लिए वोट की अपील करूं.उन्होंने कहा कि जनता कुछ जात-पात पर भटक जाती, कुछ बहकावे में आ जाती है, कुछ अलग पार्टियों के झूठे छलावे में आ जाती है. लेकिन मेरी लोगों से अपील है कि लोग सोच समझकर वोट करें. क्योंकि, हमारे देश के प्रधानमंत्री ने, जिस तरह से देश का मान बढ़ाया है, यही आगे हमारे देश को ले जा सकते हैं.

किसानों की नाराजगी पर उन्होंने कहा कि किसानों और कृषि बिल को लेकर काफी विरोध हुआ था. लेकिन, हमारे प्रधानमंत्री ने इस बात को समझा और उन्होंने यह बिल वापस ले लिया. इसलिए उनका यह कहना है कि भटकाने वाले बहुत लोग हैं, हो सकता है कि लोग कभी भटक जाएं. लेकिन, प्रधानमंत्री का संदेश और नीति साफ है कि हमारा देश तरक्की करे. इस सवाल पर कि वह किन राज्यों में जाएंगे चुनाव के लिए उन्होंने कहा कि जहां उन्हें पार्टी लगाएगी, वह हर जगह पार्टी के चुनाव प्रचार के लिए जाएंगे.

बता दें कि WWE में अंडरटेकर को धूल चटाने वाले राणा उर्फ ​​द ग्रेट खली ने अपने कार्यकाल में कई चैंपियनशिप भी जीतीं. WWE में अपना नाम बनाने से पहले, खली ने साल 2000 में इस पेशे में प्रवेश (Khali made his professional wrestling debut in 2000) किया. पिछले साल, खली को WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था.

बहुत से लोग नहीं जानते कि खली ने पंजाब पुलिस के सहायक उप-निरीक्षक के रूप में भी काम किया है. उन्होंने चार हॉलीवुड फिल्मों, दो बॉलीवुड फिल्मों और कई टेलीविजन शो में भी अभिनय किया है. खली ने साल 2006 में WWE के साथ एक बॉन्ड पर दस्तखत किया और रेसलर की दुनिया में कदम रखने वाले खली पहले भारतीय पेशेवर पहलवान (khali became the first Indian professional wrestler) बन गए.

सात फीट लंबे रेसलर द ग्रेट खली का 13 नवंबर 2014 को, WWE के साथ अनुबंध खत्म हो गया और उन्होंने रेसलर की दुनिया को अलविदा कह दिया, तब से, खली WWE में कभी-कभी ही नजर आए. 2017 में उन्होंने WWE चैंपियनशिप को बनाए रखने के लिए अन्य एक भारतीय रेसलर जिंदर महल को रैंडी ऑर्टन को हराने में मदद की थी. अक्टूबर 2010-जनवरी 2011 में, खली टीवी रियलिटी शो बिग बॉस में भी नजर आए थे. शो के इस सीजन में वह पहले रनर-अप थे. शो में खली के लिए खास इंतजाम किए गए थे, जिसमें कस्टम-मेड बेड भी शामिल था.

Last Updated : Feb 10, 2022, 10:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.