ETV Bharat / bharat

कांग्रेस-टीआरएस बताएं भारतीय सेना के साथ हैं या पाकिस्तान के साथ?: अनुराग ठाकुर

author img

By

Published : Feb 14, 2022, 6:05 PM IST

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की ओर से सर्जिकल स्ट्राइक (surgical strike) का सबूत मांगने का मामला अब तूल पकड़ रहा है. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस और टीआरएस को जवाब देना होगा कि वे भारतीय सेना के साथ हैं या पाकिस्तान के साथ?. वहीं, केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने केसीआर के बयान को गैर जिम्मेदाराना बताया है.

Anurag Thakur KCR G Kishan Reddy
अनुराग ठाकुर केसीआर जी किशन रेड्डी

नई दिल्ली/हैदराबाद : तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (Telangana CM K. Chandrashekhar Rao) ने केंद्र सरकार से पाकिस्तान में किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे. हैदराबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम के. चंद्रशेखर राव ने कहा कि राहुल गांधी ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सही सवाल उठाया था. भाजपा के मंत्रियों ने केसीआर के इस बयान की निंदा करते हुए पलटवार किया है.

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Information and Broadcasting Minister Anurag Thakur) ने सोमवार को राव पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस और तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) को जवाब देना चाहिए कि वह भारतीय सेना के साथ हैं या पाकिस्तान के साथ हैं?

अनुराग ठाकुर ने कहा, 'हुजूराबाद में सर्जिकल स्ट्राइक (उपचुनाव में हार) के बाद, उनका (राव) स्वर बदल गया है. वर्तमान में, वह एक चुनाव हार गए हैं और एक चुनाव हारने के बाद यह स्थिति है, जो कि स्पष्ट रूप से दिखाता है कि केसीआर और टीआरएस तेलंगाना में जमीन खो रहे हैं. उत्तर प्रदेश में चुनाव के समय वे सर्जिकल स्ट्राइक को याद कर रहे हैं. कांग्रेस और टीआरएस के स्वर पाकिस्तान से मेल खाते हैं. जब भी कोई चुनाव होता है तो वे नए प्रयोग करते हैं, चाहे वह हिजाब हो या सर्जिकल स्ट्राइक, क्योंकि वे विकास के मुद्दे पर प्रतिस्पर्धा करने में असमर्थ हैं.' ठाकुर ने दावा किया कि लोगों का उनसे मोहभंग हो गया है और लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विकास और कल्याण के एजेंडे में विश्वास है.
उन्होंने कहा, 'सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाना केसीआर की मानसिकता को दर्शाता है. कांग्रेस और टीआरएस ने सर्जिकल स्ट्राइक और गलवान घाटी में हमारे सैनिकों की बहादुरी पर सवाल उठाया और देश उन्हें माफ नहीं करेगा. पाकिस्तान और दुनिया ने स्वीकार किया कि भारतीय बलों ने सर्जिकल स्ट्राइक करके आतंकी शिविर को नष्ट कर दिया. ऐसे में कांग्रेस और टीआरएस को जवाब देना होगा कि वे भारतीय सेना के साथ हैं या पाकिस्तान के साथ? कांग्रेस और टीआरएस को जवाब देना होगा कि क्या उन्हें भारतीय सैनिकों की तुलना में पाकिस्तान में अधिक विश्वास है?'

इमरान से सबूत मांग सकते हैं केसीआर : रेड्डी
उधर, केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा कि बालाकोट हवाई हमले के छह महीने से अधिक समय बाद तक के लिए पाकिस्तान द्वारा अपने ही वायुक्षेत्र को उड़ान वर्जित क्षेत्र घोषित करना क्या पर्याप्त सबूत नहीं है. रेड्डी ने ट्वीट किया, 'मैं तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर के भारतीय सशस्त्र बलों के खिलाफ गैर जिम्मेदाराना बयान की कड़ी निंदा करता हूं. सच यह है कि पुलवामा हमले की बरसी की पूर्व संध्या पर आया यह बयान असंवेदनशीलता, गैर जिम्मेदाराना, अनभिज्ञता को प्रदर्शित करता है, जो एक मुख्यमंत्री से उम्मीद नहीं की जाती.'

केंद्रीय पर्यटन मंत्री ने कहा, 'अभिनंदन वर्धमान का शौर्य क्या पर्याप्त सबूत नहीं है.' उन्होंने सवाल किया, 'क्या अपने खुद के वायु क्षेत्र को बालाकोट (हवाई हमले) के छह महीने से अधिक समय बाद तक के लिए उड़ान वर्जित क्षेत्र घोषित करने का पाकिस्तान का कदम पर्याप्त सबूत नहीं है.' उन्होंने कहा कि यदि यह पर्याप्त नहीं है तो केसीआर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से सबूत मांग सकते हैं.

रेड्डी ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांग कर केसीआर अब 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' और शहरी नक्सलियों में शामिल हो गए हैं

केसीआर ने उठाया था सवाल
इससे पहले राव ने भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाए थे. उन्होंने इस मुद्दे पर राहुल गांधी का समर्थन करते हुए कहा था कि सर्जिकल स्ट्राइक पर राहुल गांधी का सबूत मांगना गलत नहीं है. सीएम राव ने कहा कि 'राहुल गांधी ने जो सबूत मांगे हैं वह गलत नहीं है. उन्होंने कहा कि बीजेपी हमेशा गलत प्रचार करती है. सीएम राव ने एक सवाल के जवाब में कहा कि मैं भी सबूत मांग रहा हूं.' उन्होंने कहा कि 'राहुल गांधी ने जो कुछ पूछा है उसमें कुछ भी गलत नहीं है और मैं भी भारत सरकार से यही पूछ रहा हूं.'

पढ़ें- पुलवामा की बरसी से पहले तेलंगाना के सीएम KCR ने मांगे सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत

पढ़ें- तेलंगाना के सीएम KCR ने छेड़ा राफेल का मुद्दा, कहा- बीजेपी नेताओं को जरूर भेजेंगे जेल

(एजेंसियां)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.