ETV Bharat / bharat

पार्टी की खराब हालत से सदमे में केजरीवाल, लगातार हार के चलते कांग्रेस विदेशी ताकतों से मांग रही मदद: अनुराग ठाकुर

author img

By

Published : Apr 10, 2023, 5:15 PM IST

हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को जमकर घेरा है. पढ़ें पूरी खबर...

Anurag Thakur On Delhi Chief Minister
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

हमीरपुर: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी की खराब हालत के चलते सदमे में हैं. कांग्रेस के हालात ऐसे हैं कि देशभर में हार मिलने के बाद अब विदेशी ताकतों से मदद मांगी जा रही है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हिमाचल दौरे के दूसरे दिन अपने निवास स्थान समीरपुर में मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए यह बड़ा बयान दिया है. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के व्यक्तित्व पर गलत टिप्पणी करने के साथ ही केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कर्ज लेने के मामले में हिमाचल की कांग्रेस सरकार को भी घेरा है.

अनुराग ठाकुर ने प्रदेश कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि 12 हजार करोड़ का कर्जा लेने के लिए सरकार काम कर रही है और किस दिशा में प्रदेश जा रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेसी सत्ता में आकर मजे लूटते हैं और जनता की फिक्र नहीं है. उन्होंने कहा कि जनता आज ठगा हुआ महसूस कर रही है और प्रदेश पिछड़ रहा है. उन्होंने कहा कि झूठे वादे करके कांग्रेस सत्ता में आई है.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की हालत खराब बनी हुई है और अरविंद केजरीवाल सदमे में चले गए हैं. उन्होंने कहा कि केजरीवाल अनाप शनाप बयानबाजी करते हैं और कुछ भी PM के खिलाफ कहते हैं. उन्होंने कहा कि अधिकतर मंत्री पार्टी के जेल में हैं. शराब मंत्री जेल में हैं और स्वास्थ्य मंत्री जेल में हैं, लेकिन केजरीवाल भारत रत्न देने की बात करते हैं. उन्होंने कहा कि केजरीवाल शहीद भगत सिंह का अपमान करने से पीछे नहीं हट रहे हैं और आज भ्रटाचार के साथ झूठ बोलने में आम आदमी पार्टी नंबर वन बन गई है.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी के दंड मिलने के समय से सदस्यता चली गई थी, लेकिन देश में बवाल खड़ा करने का प्रयास किया गया है. उन्होंने कहा कि सात मुकदमों में राहुल गांधी जमानत पर हैं. उन्होंने कहा कि 2018 में राहुल गांधी ने लिखित तौर पर माफी मांगी थी तो सूरत कोर्ट ने झूठे बयानों के एवज में दंड भी दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की देश में हार होने पर अब विदेशी ताकतों से सहयोग मांग रही है.

Read Also- Dalai lama Video: जिस वीडियो के लिए दलाई लामा ट्रोल हो रहे हैं, वो पूरा वीडियो और उसकी सच्चाई देखिये

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.