2000 Rupee Note : कांग्रेस ने साधा निशाना, चिदंबरम बोले-हैरानी नहीं होगी कि 1000 का नोट फिर से जारी हो जाए

author img

By

Published : May 19, 2023, 10:47 PM IST

Updated : May 19, 2023, 10:54 PM IST

Chidambaram

आरबीआई ने 2,000 रुपये के नोट को सितंबर, 2023 के बाद चलन से बाहर करने की शुक्रवार को घोषणा की. इसके बाद कांग्रेस-जेडीएस समेत कई पार्टियाें के नेताओं ने सरकार पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि बचकाने फैसले बंद कीजिए.

नई दिल्ली : आरबीआई ने शुक्रवार को 2,000 के नोट को सितंबर 2023 से चलन से बाहर करने का फैसला किया है. इसके बाद कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि 8 नवंबर 2016 के नोटबंदी के फैसले के बाद इतनी धूमधाम से पेश किए गए 2,000 रुपये के नोट अब वापस लिए जा रहे हैं.

  • Rs 2000 note was never a 'clean' note. It was not used by the vast majority of the people. It was used only by people to keep their black money, temporarily!

    — P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) May 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम (P Chidambaram) ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा 2,000 रुपये के नोट को सितंबर, 2023 के बाद चलन से बाहर करने की घोषणा किए जाने के बाद शुक्रवार को सरकार पर निशाना साधा.

चिदंबरम ने कहा कि हैरानी नहीं होगी कि यदि 1000 रुपये का नोट फिर से जारी हो जाए. पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने ट्वीट किया, 'जैसी संभावना थी उसी के मुताबिक सरकार/आरबीआई ने 2000 रुपये का नोट (Rs 2000 note) वापस लेने का फैसला किया. 2000 रुपये का नोट लेनदेन के लिए बहुत ज्यादा लोकप्रिय नहीं है. हमने यह नवंबर, 2016 में कहा था और अब सही साबित हुआ.'

उनका कहना था, '500 और 1000 रुपये के नोट को बंद करने के मूर्खतापूर्ण फैसले को ढंकने के लिए 2000 रुपये का नोट 'बैंड-एड' की तरह था. नोटबंदी के कुछ सप्ताह के बाद सरकार/आरबीआई को 500 रुपये के नोट फिर से जारी करने पड़े.'

चिदंबरम ने कहा, 'मुझे हैरानी नहीं होगी, अगर सरकार/आरबीआई 1000 रुपये का नोट फिर से जारी कर दे.' कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कटाक्ष करते हुए कहा, 'देश के तमाम अर्थशास्त्री मिल कर भी आज तक 2000 के नोट को चालू करने का एक फायदा भी नहीं ढ़ूंढ़ पाए. हालांकि,कर्नाटक चुनाव में हार का साइड इफेक्ट व चर्चा में बने रहने के लिए साहेब को अब 2000 का नोट बंद करना पड़ रहा है. क्या सरकार के पास चिप की कमी हो गई कि 2000 का नोट बंद हो रहा है?'

  • हमेशा की तरह PM मोदी का एक और फैसला गलत साबित हुआ।

    2000 के नोट अब चलन में नहीं रहेंगे।

    याद रहे- नोटबंदी के तानाशाही फैसले के बाद इस नोट को लाया गया था।

    दावा था कि इससे कालाधन खत्म हो जाएगा, भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगा।

    सारे दावे पलट गए, अब बिना सोचे-समझे लिया गया ये फैसला भी…

    — Congress (@INCIndia) May 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राहुल का ट्वीट-'बचकाने फैसले बंद कीजिए' : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि 'हमेशा की तरह PM मोदी का एक और फैसला गलत साबित हुआ. 2000 के नोट अब चलन में नहीं रहेंगे. याद रहे- नोटबंदी के तानाशाही फैसले के बाद इस नोट को लाया गया था. दावा था कि इससे कालाधन खत्म हो जाएगा, भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगा. सारे दावे पलट गए, अब बिना सोचे-समझे लिया गया ये फैसला भी पलट गया. मोदी जी... आपसे गुजारिश है- बचकाने फैसले लेना बंद कीजिए.'

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा, 8 नवंबर 2016 का भूत एक बार फिर देश को परेशान करने के लिए वापस आ गया है. नोटबंदी का बहुत प्रचारित कदम इस देश के लिए एक बड़ी आपदा बना हुआ है. प्रधानमंत्री ने 2000 के नए नोटों के फायदों पर राष्ट्र को उपदेश दिया, आज जब छपाई बंद है तो उन सभी वादों का क्या हुआ?

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, हमारे स्वयं-भू विश्वगुरु, पहले करते हैं, फिर सोचते हैं. 8 नवंबर 2016 के विनाशकारी तुगलकी फरमान के बाद इतनी धूमधाम से पेश किए गए 2000 रुपये के नोट अब वापस लिए जा रहे हैं.

आरजेडी ने भी साधा निशाना : राष्ट्रीय जनता दल के सांसद मनोज झा ने ट्वीट किया, 'मुहम्मद बिन तुगलक बिना वजह 'सिरफिरे मिजाज़' के लिए इतिहास के इतने पन्ने खा गया?' तुगलकी फरमान' एक ऐसा मुहावरा बन गया जिसका चिपकना कई अर्थ रखता था. लेकिन ध्रुव सत्य है कि हर दौर का अपना एक तुगलक होता है..और 'हमारे दौर' वाले तो कई मायनों में ज्यादा वजनी हैं. कम कहे को ज़्यादा समझिये.'

उल्लेखनीय है कि आरबीआई ने 2,000 रुपये के नोट को सितंबर, 2023 के बाद चलन से बाहर करने की शुक्रवार को घोषणा की. इस मूल्य के नोट को बैंकों में 23 मई से जाकर बदला जा सकता है.

आरबीआई ने शाम को जारी एक बयान में कहा कि अभी चलन में मौजूद 2,000 रुपये के नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे. आरबीआई ने बैंकों को 30 सितंबर तक ये नोट जमा करने एवं बदलने की सुविधा देने को कहा है. बैंकों में 23 मई से 2,000 रुपये के नोट बदले जा सकेंगे. हालांकि एक बार में सिर्फ 20,000 रुपये मूल्य के नोट ही बदले जाएंगे.

पढ़ें- दो हजार के नोट वापस लेगी RBI, 30 सितंबर तक बैंक को वापस करने होंगे

(एक्स्ट्रा इनपुट एजेंसी)

Last Updated :May 19, 2023, 10:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.