सोलन में रफ्तार का कहर: गाड़ी ने 9 मजदूरों को रौंदा, 5 की मौत ,3 बिहार और 2 यूपी के रहने वाले

author img

By

Published : Mar 7, 2023, 11:08 AM IST

Updated : Mar 7, 2023, 2:21 PM IST

सोलन में रफ्तार का कहर

आज सुबह कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर इनोवा टैक्सी ने मजदूरों को रौंद दिया. इस हादसे में 5 मजदूरों की मौत हो गई. वहीं, 4 घायल हो गए. मृतकों में तीन बिहार और दो उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे. सीएम सुखविंदर सिंह ने इस हादसे पर दुख जताया है.

कसौली/सोलन: आज सुबह करीब 9 बजे कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर कार्य पर जा रहे मजदूरों को तेज तफतार वाहन ने रौंद दिया. हादसे में 5 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई. वहीं ,4 घायल हो गए. 3 मजदूरों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मपुर में चल रहा है. 1 मजदूर की हातल गंभीर होने के कारण उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है. पुलिस के मुताबिक मृतकों में 3 बिहार और 2 उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे. इस दुखद हादसे पर सीएम सुखविंदर सिंह ने भी ट्वीट कर दुख जताया है.

सीएम सुखविंदर सिंह ने दुख जताया
सीएम सुखविंदर सिंह ने दुख जताया

ड्राइवर को किया गया गिफ्तार: इस हादसे में गाड़ी से मजदूरों को टक्कर मारने वाले ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वह कसौली का रहने वाला है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दुर्घटना में शामिल इनोवा गाड़ी का नंबर एचपी 02 ए 15 40 है टैक्सी चालक का नाम राजेश कुमार उर्फ अंकु उम्र करीब 23 वर्ष है.वह गांव खडोली डाकघर गडखल तहसील कसौली जिला सोलन का रहने वाला है.

सोलन में रफ्तार का कहर
सोलन में रफ्तार का कहर

इनोवा टैक्सी परवाणू जा रही थी: जानकारी के अनुसार इनोवा टैक्सी सोलन से परवाणू की तरफ जा रही थी. जैसे ही यह पड़ाव से से थोड़ा आगे सुक्की जोहडी के पास पहुंची तो कार्य के लिए जा रहे मजदूरों के एक साथ चल रहे 9 सदस्यों पर गाड़ी चढ़ गई.स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस और एम्बुलेंस को दी. एम्बुलेंस और पुलिस मौके पर पहुंची. हादसे के बाद कसौली विधायक विनोद सुल्तानपुरी अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना. वहीं, एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा भी घटना स्थल पर पहुंचे और हादसे की जांच की.

इनोवा टैक्सी ने 9 मजदूरों को रौंदा
इनोवा टैक्सी ने 9 मजदूरों को रौंदा

मृतकों की इन नामों से हुई पहचान: पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतकों की पहचान गुड्डू यादव पुत्र हीरा यादव निवासी चंपारण बिहार, राजा शर्मा पुत्र गोविंद शर्मा निवासी चंपारण बिहार, निप्पू निशाद उम्र करीब 19 वर्ष निवासी वार्ड सात गांव दोनहा पश्चिमी चंपारण बिहार, मोती लाल यादव उम्र करीब 36 वर्ष ,इनरपट्टी, कुशीनगर यूपी और सन्नी देवल उम्र करीब 28 वर्ष निवासी बिंटोली कोईनी कुशीनगर यूपी के तौर पर की गई है.

घायलों का चल रहा इलाज: वहीं, पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हादसे में जो लोग घायल हुए उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. उनके नाम महेश राजभर निवासी गजीया, तमकुही राज जिला कुशीनगर उत्तर प्रदेश, बाबू दीन उम्र 34 वर्ष अहीरौली, योगापट्टी विद्यालय के पास डूंमरी पश्चिमी चंपारण बिहार, आदित्य उम्र करीब 19 वर्ष। बैकुंठपुर कोठी डाकघर दूदही जिला कुशीनगर उत्तर प्रदेश और अर्जुन राजभर निवासी अनाहरी बॉडी डाकघर कुबेर स्थान, जिला कुशीनगर उत्तर प्रदेश है.

ये भी पढ़ें: सिरमौर में कार खाई में गिरी, 3 की मौत, पुलिस कर रही हादसे की जांच

Last Updated :Mar 7, 2023, 2:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.