ETV Bharat / bharat

अभिनंदन के सम्मानित होने पर पाक को लगी मिर्ची, F-16 विमान को मार गिराने को बताया 'आधारहीन'

author img

By

Published : Nov 23, 2021, 5:24 PM IST

बालाकोट एयरस्ट्राइक (Balakot airstrike) के हीरो ग्रुप कैप्टन अभिनंदन वर्धमान को अदम्य शौर्य और साहस के लिए सोमवार को वीर चक्र से सम्मानित किया. वर्धमान को सम्मानित होने पर पाकिस्तान को मिर्ची लगी है. जिसके बाद से पाकिस्तान अनर्गल बयानबाजी कर रहा है. दरअसल, पाकिस्तान ने भारत के इस रुख को 'निराधार' बताते हुए खारिज कर दिया कि फरवरी 2019 में हवाई झड़प के दौरान एक भारतीय पायलट ने एक पाकिस्तानी एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था.

अभिनंदन वर्धमान
अभिनंदन वर्धमान

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने मंगलवार को भारत के इस रुख को 'निराधार' बताते हुए खारिज कर दिया कि फरवरी 2019 में हवाई झड़प के दौरान एक भारतीय पायलट ने एक पाकिस्तानी एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था.

विंग कमांडर (अब ग्रुप कैप्टन) अभिनंदन वर्धमान ( Wing Commander Abhinandan Varthaman ) ने अपने मिग-21 बाइसन लड़ाकू विमान के गिरने से पहले 27 फरवरी, 2019 को पाकिस्तान के एक एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था. पाकिस्तानी सेना ने उन्हें पकड़ लिया था और बाद में एक मार्च की रात में उन्हें रिहा किया गया था.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने सोमवार को उन्हें उनके अदम्य शौर्य और साहस के लिए वीर चक्र से सम्मानित किया.

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा, 'पाकिस्तान ‘पूरी तरह से निराधार’ भारतीय दावों को स्पष्टतया खारिज करता है कि एक भारतीय पायलट द्वारा एक पाकिस्तानी एफ -16 विमान को मार गिराया गया था.'

बयान में दावा किया गया है कि पाकिस्तानी एफ-16 विमान का जायजा लेने के बाद अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों और अमेरिकी अधिकारियों ने पहले ही पुष्टि की है कि उस दिन कोई पाकिस्तानी एफ-16 नहीं मार गिराया गया था.

विदेश कार्यालय ने कहा कि पायलट की रिहाई 'भारत की कटुता और गलत तरीके से की गयी आक्रामक कार्रवाई के बावजूद शांति की पाकिस्तान की इच्छा का प्रमाण थी.'

यह भी पढ़ें- ग्रुप कैप्टन अभिनंदन को राष्ट्रपति कोविंद ने वीर चक्र से किया सम्मानित

भारत द्वारा बालाकोट में आतंकी ठिकाने पर किए गए हवाई हमले के एक दिन बाद पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई की कोशिश की थी.

(पीटीआई भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.