ETV Bharat / bharat

आईपीएल 2021: KKR ने दिल्ली को 3 विकेट से हराया, सुनील नारेन का शानदार प्रदर्शन

author img

By

Published : Sep 28, 2021, 7:10 PM IST

Updated : Sep 28, 2021, 7:37 PM IST

आईपीएल 2021 का 41वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया. कोलकाता ने दिल्ली को तीन विकेट से करारी शिकस्त दी. दिल्ली की टीम आईपीएल अंकतालिका में अभी भी दूसरे नंबर पर बनी है, जबकि केकेआर 10 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है.

Kolkata vs Delhi  खेल समाचार  कोलकाता नाइटराइडर्स  दिल्ली कैपिटल्स  आईपीएल 2021  IPL 2021  Delhi Capitals  Kolkata Knight Riders  sports news  Kolkata Knight Riders won by 3 wkts
Kolkata vs Delhi

शारजाह: IPL 2021 के 41वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स (KOL vs DC) को शारजाह में तीन विकेट से हराया और 11 मैचों में पांचवीं जीत दर्ज की. दिल्ली ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 127/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में केकेआर ने 19वें ओवर में ही सात विकेट खोकर जीत हासिल कर ली. सुनील नारेन (2/18 एवं 21) ने बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन किया.

केकेआर के कप्तान इयोन मॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और टीम में चोटिल आंद्रे रसेल एवं प्रसिद्ध कृष्णा की जगह टिम साउदी और संदीप वॉरियर को शामिल किया. दिल्ली में पृथ्वी शॉ के चोटिल होने की वजह से स्टीव स्मिथ को जगह मिली.

दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत धीमी रही और पांचवें ओवर में 35 के स्कोर पर शिखर धवन 24 रन बनाकर आउट हो गए. पावरप्ले के बाद सातवें ओवर में 40 के स्कोर पर श्रेयस अय्यर भी सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए. स्टीव स्मिथ ने 34 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली, लेकिन 13वें ओवर में 77 के स्कोर पर उनके आउट होने से दिल्ली को बड़ा झटका लगा.

यह भी पढ़ें: Women ODI Rankings: गेंदबाज झूलन गोस्वामी वनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचीं

14वें, 15वें और 16वें ओवर में भी दिल्ली को लगातार झटके लगे और स्कोर 88/3 से 92/6 हो गया. शिमरोन हेटमायर चार और ललित यादव एवं अक्षर पटेल खाता खोले बिना आउट हो गए. ऋषभ पंत ने अश्विन के साथ मिलकर 17वें ओवर में टीम को 100 के पार पहुंचाया.

यह भी पढ़ें: कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए लोगों को जागरुक करेंगे ओलंपियन और पैरालंपियन

लक्ष्य के जवाब में पावरप्ले के अंदर केकेआर को दो झटके लगे और 28 के स्कोर पर वेंकटेश अय्यर (14) एवं 43 के स्कोर पर राहुल त्रिपाठी (9) आउट हुए. पावरप्ले के 6 ओवर के बाद स्कोर 66/2 था.

शुभमन गिल ने 33 गेंदों में 30 रन बनाए, लेकिन 11वें ओवर में 67 के स्कोर पर उनके और 12वें ओवर में उसी स्कोर पर इयोन मॉर्गन (0) के आउट होने से केकेआर को बड़ा झटका लगा. 15वें ओवर में 96 के स्कोर पर दिनेश कार्तिक भी 12 रन बनाकर आउट हो गए.

नितीश राणा ने 27 गेंदों में 36 रनों की संभली हुई पारी खेली और टीम को 10 गेंद शेष रहते जीत दिला दी. दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से आवेश खान ने तीन और एनरिक नॉर्टजे, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा और ललित यादव ने एक-एक विकेट लिया.

Last Updated :Sep 28, 2021, 7:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.