ETV Bharat / bharat

karnataka hijab row : एनआईए जांच की मांग, भाजपा विधायक ने कहा- विदेश से आ रहे धमकी भरे फोन

author img

By

Published : Feb 13, 2022, 7:30 AM IST

Udupi BJP MLA Raghupathi Bhat
भाजपा विधायक रघुपति भट

कर्नाटक का हिजाब विवाद लगातार सुर्खियों में है. अदालतों में याचिकाएं लंबित हैं. कर्नाटक हाईकोर्ट का अंतरिम आदेश भी आ चुका है, लेकिन हिजाब मामले पर बयानबाजी का दौर जारी है. इसी बीच भाजपा विधायक ने मांग की है कि पूरे मामले की एनआईए जांच कराई जानी चाहिए. उडुपी विधानसभा सीट से भाजपा विधायक रघुपति भट ने कहा कि हिजाब विवाद में उन्हें धमकी भरे फोन (Udupi BJP MLA gets threatening calls) भी किए जा रहे हैं.

मेंगलुरु (कर्नाटक) : कर्नाटक का हिजाब विवाद (Karnataka Hijab Row) लगातार सुर्खियों में है. हिजाब विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है. भाजपा विधायक ने मांग की है कि हिजाब विवाद की एनआईए जांच (karnataka hijab row nia probe) कराई जानी चाहिए. भाजपा विधायक रघुपति भट ने उडुपी में सरकारी प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज में शुरू हुए हिजाब विवाद की राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) से जांच कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि हिजाब विवाद को लेकर उन्हें अज्ञात लोग फोन करके धमकी (Udupi BJP MLA gets threatening calls) दे रहे हैं.

बता दें कि भाजपा विधायक रघुपति भट कॉलेज विकास समिति के अध्यक्ष (MLA Raghupathi Bhat School Development and Management Committee- SDMC) भी हैं. उन्होंने शुक्रवार को एक बयान में आरोप लगाया कि हिजाब विवाद में छात्रों ने कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया (सीएफआई) के इशारे पर कर्नाटक उच्च न्यायालय के अंतरिम आदेश पर सवाल उठाते हुए उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है.

उन्होंने आरोप लगाया कि कॉलेज की छह मुस्लिम छात्राओं ने पिछले साल अक्टूबर-नवंबर में ट्विटर अकाउंट खोले थे और अपने अकाउंट पर सीएफआई के बयानों की सामग्री पोस्ट की थी, जो 'राष्ट्र-विरोधी' थी. बकौल विधायक रघुपति भट, छात्राओं ने ट्वीट किया था कि बाबरी मस्जिद मामले में मुस्लिम समुदाय को न्याय नहीं मिला और वे अपना हक पाने के लिए किसी भी कीमत पर संघर्ष करेंगे.

युवा कांग्रेस ने सीएफआई से हाथ मिलाया !
भट ने कहा कि एनआईए द्वारा व्यापक जांच से ही हिजाब मुद्दे के विवाद में बदलने के कारणों का पता चलेगा. उन्होंने दावा किया कि हिजाब विवाद में उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाकर युवा कांग्रेस ने सीएफआई से हाथ मिला (hijab row IYC joins CFI) लिया है.

विवाद के कारणों की गहन जांच हो
विधायक ने दावा किया कि उडुपी में मुस्लिम नेता नहीं चाहते कि दोनों समुदायों के बीच कोई मनमुटाव हो और बाहर के लोग जिले में शांति भंग करने की साजिश रचकर परेशानी पैदा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि विवाद के कारणों की गहन जांच होनी चाहिए.

विदेश से इंटरनेट कॉल
कर्नाटक की उडुपी विधानसभा सीट से भाजपा विधायक रघुपति भट (Udupi BJP MLA Raghupathi Bhat) ने कहा कि हिजाब मामले के एक बड़े विवाद में बदल जाने के बाद उन्हें अज्ञात लोग फोन करके धमकी दे रहे हैं. भट ने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें धमकी देने के लिए आ रहे अधिकतर फोन विदेशों से इंटरनेट कॉल के जरिए किए गए हैं.

हिजाब विवाद से जुड़ी यह खबरें भी पढ़ें-

जान से मारने की धमकी
भाजपा विधायक ने कहा कि उन्हें जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं, जो उनके लिए नई बात नहीं हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें स्थानीय नंबर से भी कई फोन आ आए हैं और उन्होंने राज्य के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र को इसकी जानकारी दे दी है. उन्होंने कहा कि उन्हें अतीत में भी इस प्रकार की धमकियां मिल चुकी हैं और वह इनसे डरते नहीं हैं.

हिजाब की जिद कर रहीं छात्राएं गुमराह
विधायक ने दावा किया कि उडुपी के मुसलमान उनके साथ हैं और जिले के काजियों ने इस मामले पर उन्हें समर्थन दिया है. भट ने दोहराया कि उडुपी पीयू कॉलेज में जिन छह छात्राओं ने कक्षाओं में हिजाब पहनने की जिद की थी, उन्हें कुछ तत्वों ने गुमराह किया था.

(इनपुट-पीटीआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.