ETV Bharat / bharat

उरी सेक्टर में घुसपैठ नाकाम, लश्कर के आतंकी ने किया सरेंडर

author img

By

Published : Sep 28, 2021, 11:25 AM IST

Updated : Sep 28, 2021, 6:30 PM IST

जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना ने एक बार फिर आतंकियों के नापाक करतूतों पर पानी फेर दिया है. सूत्रों के मुताबिक सेना ने एक आतंकी को मार गिराया है. आत्मसमर्पण करने वाला लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी का नाम अली बाबर पात्रा बताया जा रहा है. वह पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के ओखरा का रहने वाला है.

11
11

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में भारतीय सेना ने एक आतंकी को मार गिराया है. वहीं एक दूसरे आतंकी ने आत्मसमर्पण किया है. सरेंडर करने वाला लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी का नाम अली बाबर पात्रा बताया जा रहा है. वह पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के ओखरा का रहने वाला है.

इस संबंध में मेजर जनरल वीरेंद्र वत्स ने कहा कि हिरासत में लिए गए आतंकवादी ने बताया कि पाकिस्तान के पंजाब का रहने वाला है और उसका नाम अली बाबर पात्रा है. उसने स्वीकार किया है कि वह लश्कर का सदस्य है और मुजफ्फराबाद में उनके द्वारा प्रशिक्षित किया गया था.

उन्होंने आगे कहा, 'आतंकवादियों के इतने बड़े समूह की आवाजाही पाकिस्तानी सेना की मदद के बिना नहीं हो सकती.' फरवरी में पाकिस्तान के साथ संघर्ष विराम के बाद से सोमवार का ऑपरेशन नियंत्रण रेखा पर शुरू किए गए भारत के सबसे बड़े आतंकवाद विरोधी अभियान का एक हिस्सा था. 18 सितंबर से अब तक उरी और रामपुर सेक्टरों में कई ऑपरेशन किए जा चुके हैं. ऑपरेशन के दौरान पिछले तीन दिनों में चार जवान घायल भी हुए हैं.

मेजर जनरल वीरेंद्र वत्स

अधिकारी ने कहा, "गोलीबारी के दौरान दो घुसपैठिए मारे गए, जबकि उनके चार और साथी घने जंगल का फायदा उठाकर पाकिस्तान की ओर भागने में सफल रहे."

कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि दो ओवरग्राउंड वर्कर्स से पूछताछ में पता चला कि आतंकवादी रियाज साथरगुंड (लश्कर कमांडर) ने उन्हें श्रीनगर के नौहट्टा के राजौरीकादल इलाके में ठिकाना बनाने के लिए कहा था.

जम्मू कश्मीर के बारामुला जिले में नियंत्रण रेखा के पास सोमवार को सेना ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी और इस प्रयास में चार जवान घायल हो गए थे तथा एक आतंकवादी मारा गया.

जानकारी देते संवाददाता

उन्होंने बताया कि संदिग्ध गतिविधियों का पता चलने का बाद सेना ने उत्तर कश्मीर के उरी सेक्टर में शनिवार को नियंत्रण रेखा के पास एक घुसपैठ रोधी अभियान चलाया. अधिकारियों ने कहा, उरी में नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठियों और सेना के बीच गोलीबारी में तीन सैनिक घायल हो गए और एक घुसपैठिया मारा गया.

पढ़ें : कश्मीर घाटी में 60 से 70 पाक आतंकी सक्रिय : लेफ्टिनेंट जनरल पांडेय

उन्होंने कहा कि सोमवार को घुसपैठियों को सेना की तरफ से चुनौती दी गई जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई. उन्होंने कहा कि इलाके की घेराबंदी की जा रही है ताकि किसी और संभावित आतंकी गतिविधि को नाकाम किया जा सके.

Last Updated :Sep 28, 2021, 6:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.