ETV Bharat / bharat

दुबई के लिए निकली हिमाचल की युवती लापता, ओमान के नंबर से मिले मैसेज के बाद परिवार परेशान, पुलिस से लगाई गुहार

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 29, 2023, 1:04 PM IST

Updated : Dec 29, 2023, 2:31 PM IST

Himachal Girl Missing in Dubai: कांगड़ा के शाहपुर विधानसभा क्षेत्र की एक युवती 16 दिसंबर को दुबई के लिए निकली थी, लेकिन अब युवती के ओमान पहुंच गई है. कांगड़ा पुलिस के अनुसार युवती ने अपने लिए जान का खतरा बताया है. जिसके लिए पुलिस इमिग्रेशन विभाग से संपर्क साधने की कोशिश कर रही है.

Himachal Girl Missing in Dubai
Himachal Girl Missing in Dubai

वीर बहादुर, एएसपी धर्मशाला

कांगड़ा: हिमाचल के कांगड़ा जिले की 24 वर्षीय युवती विदेश में लापता हो गई है. शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के कुठारना गांव की रहने वाली 24 साल की पवना 16 दिसंबर 2023 को दुबई के लिए निकली थी. परिवार के मुताबिक पवना चंडीगढ़ के एक एजेंट के जरिए घरेलू कामों के लिए दुबई गई थी. 16 दिसंबर को चंडीगढ़ से फ्लाइट में चढ़ने के बाद पवना ने अपने भाई को वीडियो कॉल की थी, लेकिन उसके बाद से उसका कोई भी सुराग हाथ नहीं लगा है. जिसके बाद परिवार वाले परेशान हैं और उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को भी दी है.

10 दिन बाद आया बेटी का वॉइस मैसेज: परिजनों के अनुसार पवना 16 दिसंबर को चंडीगढ़ से दुबई के लिए निकली थी और उसी दौरान चंडीगढ़ में ही उससे वीडियो कॉल पर बात हुई थी. जिसके बाद से 10 दिन तक परिवार का बेटी से कोई संपर्क नहीं हुआ. बीते मंगलवार, 26 दिसंबर को परिवार के पास ओमान के अज्ञात नंबर से वॉइस मैसेज आया. जिसके बाद परिवार को पवना की चिंता हो रही है और परिवार ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है.

पवना ने बताया जान का खतरा: परिवार के मुताबिक पवना ने वॉइस मैसेज में कहा कि उसे और 7-8 और लड़कियों को ओमान ले जाया जा रहा है और उनकी जान खतरे में है. उसने बताया कि कुछ लोगों ने उनसे उनका पासपोर्ट और मोबाइल फोन ले लिया है. वॉइस मैसेज के सामने आने के बाद पवना के भाई ने कांगड़ा पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. युवती के भाई का कहना है कि उसकी बहन को एजेंट ने धोखा दिया है और अब उसकी जान खतरे में है.

इमीग्रेशन विभाग से संपर्क में जुटी पुलिस: वहीं, कांगड़ा पुलिस ने भी शिकायत दर्ज कर ली है. मामले की षुष्टि करते हुए एएसपी धर्मशाला वीर बहादुर ने कहा कि शाहपुर पुलिस थाना के तहत सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है कि उसकी बहन चंडीगढ़ से दुबई के लिए गई थी, लेकिन अब उसकी बहन का मोबाइल पर मैसेज आया कि वह ओमान पहुंच गई है और उसका वीजा पार्सपोर्ट भी गायब है. उन्होंने कहा कि पुलिस इमीग्रेशन विभाग से संपर्क करने की कोशिश कर रही है, ताकि लड़की कहां है, इसका पता लगाया जा सके.

मैसेज में लिखा था कि लड़की से उसका मोबाइल भी छीन लिया गया है. जैसे ही मामले की शिकायत हमारे पास पहुंची तो पुलिस ने इस मामले में जो उचित करवाई बनती थी, उसे शुरू कर दिया है और पुलिस की टीम इमिग्रेशन विभाग से भी संपर्क कर रही है. पुलिस हेड क्वाटर के माध्यम से भी इमीग्रेशन विभाग से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है, ताकि इस समय लड़की किस हालात में और कहां है इस बात का पता लगाया जा सके. - वीर बहादुर, एएसपी धर्मशाला

ये भी पढ़ें: Himachal Pradesh News: कुवैत में हिमाचल का युवक लापता, 23 सितंबर को होनी थी घर वापसी, परिजनों ने केंद्र सरकार से लगाई मदद की गुहार

ये भी पढे़ं: मनोहर हत्याकांड से दहल गया हिमाचल, साल के अंत में डीजीपी व एसपी रैंक के अफसर से जुड़े मामले ने बटोरी चर्चा

Last Updated :Dec 29, 2023, 2:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.