गोवा सरकार की CZMP के लिए और छह माह की मांग वाली याचिका खारिज

author img

By

Published : Oct 14, 2021, 3:02 PM IST

NGT

राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने तटीय क्षेत्र प्रबंधन योजना (CZMP) को अंतिम रूप देने का समय छह महीने और बढ़ाने का आग्रह करने वाली गोवा सरकार की याचिका खारिज कर दी है.

नई दिल्ली : राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने तटीय क्षेत्र प्रबंधन योजना (CZMP) को अंतिम रूप देने का समय छह महीने और बढ़ाने का आग्रह करने वाली गोवा सरकार की याचिका खारिज कर दी है. हरित अधिकरण ने राज्य सरकार का आवेदन निरस्त करते हुये कहा है कि राज्य अपने कर्तव्य की चिंता किए बिना, इस तरह काम नहीं कर सकता है.

एनजीटी ने आगाह किया कि अगर सीजेडएमपी 31 दिसंबर, 2021 तक पूरा नहीं होता है, तो गोवा के संबंधित सचिव एक जनवरी, 2022 से इसके पूरा होने तक वेतन के हकदार नहीं होंगे.

एनजीटी अध्यक्ष न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल, न्यायमूर्ति सुधीर अग्रवाल और न्यायमूर्ति बृजेश सेठी की पीठ ने कहा कि यह पिछले 10 वर्षों से तटीय विनियमन क्षेत्र (सीआरजेड) विनियम, 2011 के अनुसार सीजेडएमपी को अंतिम रूप देने के आदेश का उल्लंघन है, जिससे कानून के मुताबिक, मामलों को नियमित नहीं किया जा रहा है.

पीठ ने सात अक्टूबर के आदेश में कहा कि पहले ही विलंब हो चुका है और अतिरिक्त समय देने का कोई कारण नजर नहीं आता. पीठ ने कहा 'राज्य अपने दायित्व की परवाह किए बिना इस तरह काम नहीं कर सकता.'

पढ़ें - इंजीनियर और डॉक्टर बन मैट्रिमोनियल साइट पर देते थे झांसा, 100 महिलाओं से लूटे करोड़ों

पीठ ने कहा '27 नवंबर 2019 को दिए गए आदेश के आधार पर यह व्यवस्था दी जा रही है. आदेश का पालन नहीं किया गया.'

अधिकरण गोवा सरकार की उस अपील पर सुनवाई कर रहा था जिसमें सीजेडएमपी को अंतिम रूप देने के लिए फरवरी 2022 तक समय बढ़ाने का अनुरोध किया गया था .

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.