ETV Bharat / bharat

G20 Summit In Himachal: जी-20 के लिए धर्मशाला पहुंचे 20 देशों के मेहमान, आज से शुरू हुआ सम्मेलन

author img

By

Published : Apr 18, 2023, 7:44 PM IST

Updated : Apr 19, 2023, 10:31 AM IST

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में हो रहे G20 सम्मेलन के लिए 20 देशों के मेहमान पहुंच चुके हैं. जिनका स्वागत हिमाचली पकवानों के साथ किया गया है. पढ़ें पूरी खबर... (G20 summit dharamshala).

G20 summit dharamshala
जी-20 के लिए पहुंचे 20 देशों के मेहमान

जी-20 के लिए धर्मशाला पहुंचे 20 देशों के मेहमान

धर्मशाला: रिसर्च एंड इनोवेशन इनिशिएटिव गैदरिंग विषय पर नवीनतम अनुसंधान और नवाचारों पर चर्चा को लेकर हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के धर्मशाला में दो दिवसीय जी-20 सम्मेलन बुधवार यानि आज से शुरू होने जा रहा है. जिसके लिए अलग-अलग देशों के 70 प्रतिनिधि कांगड़ा हवाई अड्डे पहुंचे जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ. राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी से लेकर कांग्रेस विधायक सुधीर शर्मा और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने मेहमानों का स्वागत किया. जी-20 सम्मेलन का आयोजन धर्मशाला के होटल रेडिसन ब्लू में किया जा रहा है. मेहमानों के ठहरने की व्यवस्था भी रेडिसन ब्लू में ही होगी.

G20 summit dharamshala
विदेशी मेहमानों के साथ हिमाचली कलाकार.

विदेशी मेहमानों ने चखे हिमाचली पकवान: विदेशों से आए मेहमानों को कांगड़ा टी और एप्पल टी सर्व की गई. जिसका जायका मेहमानों को खूब पसंद आया. इसी के साथ हवाई अड्डा प्रशासन की और से मेहमानों को कुल्लू के मशहूर सिड्डू का स्वाद भी चखाया गया और साथ में कई तरह के हिमाचली पकवानों का जायका भी मेहमानों ने लिया. कांगड़ा हवाई अड्डे पर पहुंचने पर मेहमानों का हिमाचली अंदाज में स्वागत हुआ. लोक कलाकारों ने हिमाचली परिधानों में हिमाचली वाद्य यंत्रों की धुन पर मेहमानों का वेलकम किया. इस दौरान कुछ विदेशी मेहमानों ने पहाड़ी गानों पर हिमाचली नाटी (लोकनृत्य) भी डाली.

G20 summit dharamshala
विदेशी मेहमान हिमाचली कलाकारों के साथ डांस करते हुए.

19 और 20 अप्रैल को कार्यक्रम: आज यानी 19 अप्रैल को सुबह 9:00 बजे जी-20 रिसर्च एंड इनोवेशन इनिशिएटिव गेदरिंग का शुभारंभ हुआ. सम्मेलन शाम 5:00 बजे तक चलेगा. इस दौरान पूरे जी-20 सम्मेलन में पांच विभिन्न सत्र होंगे. इनमें विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन होगा. अंतिम दिन विदेशी मेहमान योग करेंगे. इसके अलावा विदेशी मेहमान कांगड़ा चाय के बागानों की सैर करेंगे और कांगड़ा आर्ट म्यूजियम भी घूमेंगे. विदेशी मेहमानों के लिए विशेष डिनर के अलावा सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया जाएगा.

बता दें कि जी20 में अर्जेंटीना, आस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मैक्सिको, दक्षिण कोरिया,रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, यूनाईटेड किंगडम, संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोपीय संघ शामिल हैं. इन सभी देशों के प्रतिनिधि इस सम्मेलन में पहुंचे हैं.

Read Also- G20 Summit Dharmshala: G-20 सम्मेलन के लिए धर्मशाला पहुंचे विदेशी मेहमान, कांगड़ा एयपोर्ट पर चखा सिड्डू का स्वाद, नाटी भी डाली

Last Updated : Apr 19, 2023, 10:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.