गुना मुठभेड़ः चौथा आरोपी भी एनकाउंटर में ढेर, शिकारियों से शहादत का बदला ले रही एमपी पुलिस

author img

By

Published : May 15, 2022, 10:02 AM IST

guna police encounter

गुना में शनिवार तड़के पुलिस और शिकारियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. मामले में सख्ती दिखाते हुए पुलिस और प्रशासन ने कार्रवाई तेज करते अब तक चार शिकारियों को एनकाउंटर में मार गिराया है.

गुना। शिकारियों से हुई मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मियों की शहादत के बाद प्रदेश पुलिस बदमाशों से ताबड़तोड़ बदला ले रही है. तीन बदमाशों के एनकाउंटर के बाद पुलिस ने देर रात चौथे आरोपी शहजाद खान को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. अभी भी तीन आरोपियों की तलाश जारी है. एक आरोपी मुठभेड़ के दौरान ही मारा गया था, जिसके बाद शाम 6 बजे के करीब दूसरे और शाम 9 बजे तीसरे आरोपी को पुलिस ने मार गिराया था. (guna police encounter)

लाइसेंसी बंदूक रखता था आरोपीः मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी शहजाद खान के पास लाइसेंसी बंदूक थी. शिकार करने के सवाल पर शहजाद के पिता नासिर ने बताया कि हम जानवरों का शिकार नहीं करते हैं. वहीं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि फरार अन्य तीन आरोपियों की भी तलाश के लिए सर्चिंग पार्टियां अभी जंगल में ही मौजूद हैं. दूसरी तरफ प्रशासन ने भी मामले में 3 मुख्य आरोपियों के घरों को बुलडोजर से तोड़ दिया है. गृहमंत्री ने बताया कि आरोपी आरोन के पास ही पहाड़ियों में छिपे हुए थे. जहां मुठभेड़ में उन्हें मार गिराया गया है. (black buck poaching in guna)

क्या है पूरा मामला: शनिवार तड़के 2:45 बजे पुलिस और शिकारियों के बीच मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. घटना की सूचना पर आला अधिकारी समेत तीन थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंचा. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही एक घायल ड्राइवर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उपचार जारी है. घटना स्थल से काले हिरण के शव भी बरामद हुए हैं.

राजा को श्रद्धांजलि: गुना गोलीबारी में शहीद एसआई राजकुमार का इंदौर से रहा है नाता

चार काले हिरण के शव मिलेः मिली जानकारी के मुताबिक, आरोन थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस को काले हिरण का शिकार करके ले जाने की सूचना मिली थी. सूचना पर पुलिस गुना शहरोक के जंगलों में पहुंची. वहां पुलिस और बदमाशों के बीच आमना-सामना हुआ और गोलीबारी में एक सब इंस्पेक्टर, एक दीवान और एक आरक्षक की मौत हो गई. पुलिस और शिकारियों में बरखेड़ा और सपा बरखेड़ा के बीच फायरिंग हुई. घटनाक्रम जिस जगह पर हुआ उस जगह पर बदमाशों द्वारा छोड़े गए 3-4 काले हिरण भी मृत अवस्था में पाए गए. इसके साथ ही कुछ अवशेष मोर के मिले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.