ETV Bharat / bharat

किसान नेता राकेश टिकैत को मिली जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Dec 5, 2021, 6:07 PM IST

किसान नेता राकेश टिकैत को एक बार फिर जान से मारने की धमकी (Death threat to rakesh tikait) मिली है. गाजियाबाद के कौशांबी थाने में इस मामले में FIR भी दर्ज (FIR lodged in kaushambi police station) कराई गई है. शनिवार को एक कॉल राकेश टिकैत की सुरक्षा में तैनात दिल्ली पुलिस के कॉन्स्टेबल ने रिसीव किया (Rakesh tikait death threat on call). इस पर कॉल करने वाले ने पहले गालियां दीं फिर जान से मारने की धमकी.

rakesh tikait etv bharat
rakesh tikait etv bharat

नई दिल्ली/गाजियाबाद : बीकेयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को एक बार फिर जान से मारने की धमकी (farmers leader rakesh tikait received death threat) दी गई है. इसके बाद गाजियाबाद के कौशांबी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. फोन कॉल के जरिए यह धमकी दी गई. फोन कॉल राकेश टिकैत की सिक्योरिटी में लगे उत्तर प्रदेश पुलिस के कर्मी नितिन ने रिसीव किया था. राकेश टिकैत को इससे पहले भी कई बार जान से मारने की धमकी इसी तरह से मिल चुकी है.

टिकैत को धमकी देने के मामले में कौशांबी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है. थाने के इंचार्ज सचिन मलिक का कहना है कि मामले में आगे की जांच-पड़ताल की जा रही है. संबंधित ऑडियो भी राकेश टिकैत द्वारा प्राप्त किया जाएगा, जिसके आधार पर आगे की जांच-पड़ताल की जाएगी. वह मोबाइल नंबर भी पुलिस ने प्राप्त कर लिया है, जिससे जान से मारने की धमकी दी (farmers leader rakesh tikait received death threat) गई है. धमकी देने वाले ने इसके पीछे की मंशा जाहिर नहीं की. उसने पहले गालियां दीं, फिर जान से मारने की धमकी.

शिकायतकर्ता नितिन ने तहरीर में लिखा है कि भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के मोबाइल नंबर 921966---- पर एक अज्ञात नंबर 9166482535 से कॉल आयी, जो उनके सुरक्षा में लगे यूपी पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल नितिन शर्मा ने रिसीव किया. दोनों के बीच हुई बातचीत में उसने राकेश टिकैत को गाली गलौज करते हुये जान से मारने की धमकी दी.

पढ़ेंः SKM Centre Talk : राकेश टिकैत बोले- किसान मोर्चा वार्ता को तैयार, नहीं मिला निमंत्रण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.