ETV Bharat / bharat

चुनावी राज्यों में वैक्सीनेशन की गति बढ़ाने के लिए EC ने लिखा पत्र

author img

By

Published : Jan 3, 2022, 6:42 PM IST

पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं और चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा इसी महीने होने की संभावना है. इस बीच कोरोना एक बार फिर से तेजी से फैलने लगा है. ऐसे में चुनाव आयोग ने इन राज्यों से वैक्सीनेशन की गति बढ़ाने (poll bound states to ramp up Covid19 vaccination) का अनुरोध किया (EC asks five poll bound states) है. पढ़ें पूरी खबर.

election commission
चुनाव आयोग

नई दिल्ली : भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने उन पांच राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर टीकाकरण अभियान तेज करने को कहा है, जहां आगामी विधानसभा चुनाव होने (EC asks five poll bound states) हैं. सूत्रों ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी. अधिकारियों के हवाले से सूत्रों ने कहा कि चुनाव आयोग ने मणिपुर राज्य में टीके की पहली खुराक के कम प्रतिशत पर भी चिंता व्यक्त की है और सरकार से वहां टीकाकरण अभियान को तेज करने को कहा (poll bound states to ramp up Covid19 vaccination) है.

पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं और चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा इसी महीने होने की संभावना है. चुनाव आयोग की ओर से इस संबंध में चिंता जाहिर करने के बाद केंद्र सरकार ने पिछले साल 27 दिसंबर को सभी चुनावी राज्यों को जल्द से जल्द पात्र आबादी के लिए कोविड टीकाकरण शुरू करने की सलाह दी थी. सरकार ने संबंधित राज्यों को कोरोनावायरस के मामलों में तेजी से वृद्धि और इसके नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को रोकने के लिए परीक्षण बढ़ाने की भी सलाह दी है.

केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से 27 दिसंबर को जारी आदेश के तहत पूरे देश में कोविड-19 प्रोटोकॉल और स्वास्थ्य उपायों को 31 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मतदान वाले राज्यों को कोविड व्यवहार को सख्ती से लागू करने और किसी विशेष क्षेत्र या स्थानों में मामले सामने आने पर नए कंटेनमेंट जोन निर्धारित करने के निर्देश भी जारी किए हैं.

सभी पांच मतदान वाले राज्यों ने 27 दिसंबर को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और ईसीआई अधिकारियों के साथ पिछली बैठक में अपने नवीनतम टीकाकरण अपडेट की जानकारी दी थी, जिसमें उत्तराखंड और गोवा ने राष्ट्रीय औसत से अधिक पहली और दूसरी खुराक के लिए टीकाकरण कवरेज की सूचना दी है, जबकि उत्तर प्रदेश, पंजाब और मणिपुर ने बताया है कि उनके यहां कोविड-19 टीकाकरण कवरेज संख्या राष्ट्रीय औसत से नीचे है.

ये भी पढ़ें : चुनाव सुधारों पर संसदीय समिति को जानकारी दे सकते हैं निर्वाचन आयोग के अधिकारी : सूत्र

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.