ETV Bharat / bharat

असम-मिजोरम सीमा पर फायरिंग, गृह मंत्री अमित शाह ने दोनों राज्यों के CM से की बात

author img

By

Published : Jul 26, 2021, 6:08 PM IST

Updated : Jul 26, 2021, 6:28 PM IST

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) के शिलांग में पूर्वोत्तर के सभी मुख्यमंत्रियों की बैठक के दो दिन बाद सोमवार को विवादित असम-मिजोरम सीमा पर ​हिंसा फिर भड़क गई. सूचना है कि इस पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तत्काल संज्ञान लिया.

North-East News, Home Minister Amit Shah
गृह मंत्री अमित शाह

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने असम और मिजोरम के मुख्यमंत्रियों से बात की और उनसे सीमा क्षेत्र में हुई हिंसा की घटना को हल करने को कहा. सूत्रों के मुताबिक, दोनों मुख्यमंत्रियों ने शांति बनाए रखने के मुद्दे को सुलझाने पर सहमति जताई है. साथ ही दोनों राज्यों के पुलिस बल विवादित स्थल से वापस आ गए हैं.

पढ़ें: असम-मिजोरम सीमा पर फायरिंग, ट्विटर पर भिड़े दोनों राज्यों के CM

बताते चलें कि गृह मंत्री शाह (Home Minister Amit Shah) के शिलांग में पूर्वोत्तर के सभी मुख्यमंत्रियों की बैठक के दो दिन बाद सोमवार को विवादित असम-मिजोरम सीमा पर ​हिंसा फिर भड़क गई थी. घटना को लेकर दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री ट्विटर (Twitter) पर आपस में भिड़ गए. साथ ही दोनों ने ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी अपने-अपने पोस्ट में टैग किया था.

North-East News, Home Minister Amit Shah
गृह मंत्री अमित शाह का ट्वीट

घटना के बारे में मिजोरम के पुलिस महानिरीक्षक (उत्तरी रेंज) लालबियाकथांगा खियांगते ने बताया कि विवादित क्षेत्र में ऐटलांग नदी के पास कम से कम आठ झोपड़ियों में रविवार की रात साढ़े 11 बजे आग लगा दी गई. उन्होंने बताया कि इन झोपड़ियों में कोई नहीं था. उन्होंने बताया कि ये झोपड़ी असम के नजदीकी सीमावर्ती गांव वायरेंगटे के किसानों की है.

खियांगते ने कहा कि झोपड़ी मालिकों की शिकायत पर वायरेंगटे थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है. जून से मिजोरम-असम की सीमा पर तनाव जारी है, जब असम पुलिस ने वायरेंगटे से करीब पांच किलोमीटर की दूरी पर स्थित 'ऐटलांग हनार' इलाके पर कथित तौर पर नियंत्रण कर लिया और पड़ोसी राज्य पर इसकी सीमा का अतिक्रमण करने का आरोप लगाया.

(एजेंसी इनपुट)

Last Updated :Jul 26, 2021, 6:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.