Two bike riders died in Kaithal: कैथल में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो की मौत, ट्रक चालक मौके से फरार

By

Published : Jul 29, 2022, 3:32 PM IST

thumbnail

कैथल : देर रात ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो की मौत हो (Two bike riders died in Kaithal) गई. ट्रक कैथल रेलवे स्टेशन (Kaithal Railway Station) से खाद के कट्टे लोड कर गोदाम की ओर जा रहा था तभी मंडी के दूसरे गेट से जा रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. बाइक में सवार एक महिला और उसका डेढ़ वर्षीय बेटा ट्रक के नीचे आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बाइक सवार पीड़ित अमित ने बताया कि ट्रक के अचानक साइड बदलने पर उसने अपनी मोटरसाइकिल कीचड़ में उतार दी थी फिर भी ट्रक वाले ने ध्यान नहीं दिया और उनकी पत्नी पूजा और बच्चे मुकुल पर ट्रक चढ़ा दिया. घटनास्थल के आसपास स्लम बस्ती (Slum Basti Kaithal) के लोगों ने ट्रक को वहीं पकड़ लिया. वहीं ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है. लोगों ने पुलिस की मौजूदगी में ही ट्रक पर पथराव भी किया जिससे ट्रक के आगे के शीशे टूट गए लेकिन पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पीड़ित अमित कुमार का बताया कि उसका परिवार खत्म हो गया उसकी एक बेटी है. पीड़ित ने लापरवाह ट्रक चालक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.