thumbnail

फतेहाबाद में मकान की दीवार में घुसा कोबरा, घर की दीवार को तोड़कर किया रेस्क्यू

By

Published : Jul 18, 2022, 12:51 PM IST

फतेहाबाद: टोहाना के बलियावाला रोड के पास एक घर की दीवार तोड़कर स्पेक्टेकल्ड प्रजाति के कोबरा सांप को रेस्क्यू किया गया (Poisonous Spectacled Cobra Rescue in Tohana) है. दरअसल सांप दो मकानों की दीवार में कुछ ऐसे फंस गया था कि उसे वहां से निकालने मुश्किल था. ऐसे में घर की दीवार फतेहाबाद: टोहाना के बलियावाला रोड के पास एक घर की दीवार तोड़कर स्पेक्टेकल्ड प्रजाति के कोबरा सांप को रेस्क्यू किया गया (Poisonous Spectacled Cobra Rescue in Tohana) है. दरअसल सांप दो मकानों की दीवार में कुछ ऐसे फंस गया था कि उसे वहां से निकालने मुश्किल था. ऐसे में घर की दीवार को तोड़ना ही पड़ा. मकान मालिक ने इसकी सूचना गोरक्षा दल के सदस्यों को दी गई, जिसके बाद घंटों की मशक्कत के बाद दीवार तोड़कर सांप को काबू (snake Rescue in Fatehabad) किया. दल के सदस्य नवजोत सिंह ने बताया कि दीवार से सांप को निकालना बेहद खतरनाक था. उन्होंने बताया कि यह सांप दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में से एक स्पेक्टेकल्ड कोबरा सांप (Spectacled Cobra in Tohana) है. बता दें, सांप को रेल्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.