CM मनोहर लाल पर अरविंद शर्मा का बयान गंभीर, सांसद तुरंत दर्ज करवाएं FIR, मैं दूंगा साथ: नवीन जयहिंद

By

Published : May 28, 2022, 8:43 AM IST

Updated : May 28, 2022, 8:57 AM IST

thumbnail

आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद (Former AAP state president Naveen Jaihind) ने भाजपा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (CM Manohar Lal Khattar) पर लगाए गए आरोपों को गंभीर बताया है. उन्होंने कहा कि सांसद को मुख्यमंत्री पर एफआईआर दर्ज करानी चाहिए. सांसद ने जिस प्रकार मुख्यमंत्री पर आरोप लगाए हैं, वे काफी गंभीर और शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि एक दिन पहले ही भाजपा सांसद ने रोहतक में प्रेस वार्ता कर मुख्यमंत्री पर कई गंभीर (Arvind Sharma statement on CM Manohar Lal) आरोप लगाए थे. जिसमें हरियाणा को जात पात के आधार पर बांटने की बात कही गई थी. उन्होंने ये बातें शुक्रवार को रोहतक में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही. उन्होंने कहा कि सांसद की ओर से मुख्यमंत्री पर लगाए गए आरोप अपराध की श्रेणी में आते हैं. सांसद के मुताकि मुख्यमंत्री प्रदेश में जातिवाद फैलाना चाहते हैं. जयहिंद ने कहा कि सांसद के मुख्यमंत्री पर लगाए गए आरोप कोई मामूली बात नहीं है, इसलिए सांसद को चाहिए कि वे रोहतक में मुख्यमंत्री पर एफआईआर दर्ज करवाएं, वे इस मामले में उनका पूरा सहयोग देंगे. उन्होंने जनता से भी भाईचारा बनाये रखने की अपील की.

Last Updated : May 28, 2022, 8:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.