सिलेंडर के बढ़ते दामों को लेकर अंबाला में AAP का प्रदर्शन, ऐसे जताया विरोध

By

Published : May 8, 2022, 7:31 PM IST

thumbnail

बढ़ती महंगाई और बढ़े हुए सिलेंडर के दामों (Rising cylinder prices) को लेकर रविवार को अंबाला छावनी के सदर बाजार चौक पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन (AAP protest against Rising cylinder prices) किया. प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आप नेताओं का कहना है कि देश में दिन प्रतिदिन महंगाई बढ़ती जा रही है, जिसके चलते आम आदमी के लिए घर चलाना काफी मुश्किल साबित हो रहा है. उन्होंने कहा कि जो सिलेंडर पहले 400 का मिलता था, आज वही 1000 रुपये से ऊपर का हो गया है. उन्होंने कहा कि आज के दौर में सिलेंडर हर घर की जरूरत है और इसके दाम बढ़ने से हर घर का बजट बिगड़ जाता है. आप नेताओं ने कहा कि लोगों को याद होगा कि जब कांग्रेस सरकार के दौरान सिलेंडर की कीमत 450 पर पहुंची थी, तो भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने इसका जोरदार विरोध किया था. आज सिलेंडर के दाम जब 1 हजार से ऊपर पहुंच गए हैं, तब वही स्मृति ईरानी और भाजपा सरकार आज चुप्पी साधे बैठी है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.