चांद पर चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के बाद हरियाणा में जश्न, हाथों में तिरंगा लेकर युवाओं ने किया डांस, बांटे लड्डू
पानीपत: चंद्रयान-3 की चांद पर सफल लैंडिंग से पूरे देश में जश्न का माहौल है. हरियाणा में भी जश्न मनाया जा रहा है. पानीपत में लोग एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर और आतिशबाजी करके जश्न मना रहे हैं. लोगों ने हाथ में तिरंगा लेकर ढोल नगाड़ों की थाप पर जमकर डांस किया. करनाल लोकसभा सांसद संजय भाटिया व राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार ने सभी देशवासियों को बधाई दी है. सांसद संजय भाटिया ने कहा कि वैज्ञानिकों ने जी तोड़ मेहनत की है. यह उनकी कड़ी मेहनत का सफल परिणाम है. राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल ने कहा कि चांद के साउथ पोल पर लैंडिंग करने वाला भारत विश्व का पहला देश है. देश के वैज्ञानिकों में इस समय जबरदस्त उत्साह है. ISRO ने कहा कि अब हमारा हिंदुस्तान चांद पर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को बधाई दी है. आज भारत ने अंतरिक्ष की दुनिया में इतिहास रचा है.