चार राज्यों में बीजेपी की जीत पर रोहतक में जश्न, मनीष ग्रोवर ने पीएम मोदी को दिया जीत का श्रेय

By

Published : Mar 10, 2022, 7:40 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST

thumbnail

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा व मणिपुर में भाजपा की जीत पर पार्टी कार्यकर्ताओं व नेताओं ने गुरुवार को जमकर जश्न (BJP workers celebration in Rohtak) मनाया. जिसके चलते बीजेपी पार्टी कार्यकर्ता व नेता रोहतक के हुडा कांप्लेक्स स्थित कार्यालय में एकत्रित हुए और लड्डू बांटे. इस दौरान मौजूद पूर्व मंत्री एवं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष ग्रोवर ने कहा कि इस जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है. साथ ही पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की कार्यशैली की भी तारीफ की जानी चाहिए, जिन्होंने रात-दिन एक करके पूरे देश में पार्टी के संगठन को मजबूत किया है. मनीष ग्रोवर ने कहा कि भारत के विकास के लिए दोनों नेताओं के अथक परिश्रम और समर्पण के चलते देशभर में भाजपा को लगातार जीत मिल रही है. इन चारों राज्यों के चुनाव नतीजों से यह साबित हो गया कि भारत में भाजपा का विकल्प नहीं है. ग्रोवर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की लगातार बढ़ती लोकप्रियता के कारण योगी सरकार को फिर से सेवा करने का मौका दिया है. उत्तर प्रदेश के लोगों का इस पार्टी में अडिग विश्वास है. साथ ही उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में भाजपा की सत्ता में वापसी होने से साबित होता है कि देश कांग्रेस मुक्त भारत की ओर बढ़ रहा है.

Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.