ETV Bharat / state

यमुनानगर में शातिर चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे, 3 वारदातों का खुलासा

author img

By

Published : Dec 3, 2020, 9:50 AM IST

यमुनानगर की सीआईए-2 की टीम ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है, जिसने फर्कपूर थाना एरिया में ही 3 चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था. आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

theif arrest yamunanagar
यमुनानगर में शातिर चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे

यमुनानगर: एक तरफ यमुनानगर जिले में अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है तो वही यमुनानगर पुलिस भी हरदम अपराध पर काबू पाने का प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में सीआईए-2 की टीम ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. सीआईए-2 के इंचार्ज ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि जोड़ियों ने नाके के पास एक युवक चोरी की फिराक में घूम रहा है.

उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया. टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया. उन्होंने आगे कहा कि आरोपी से तीन वारदातों का खुलासा हुआ है और आरोपी पर इससे पहले भी चोरी के 8 मामले दर्ज हैं जो कोर्ट में विचाराधीन हैं.

बता दें कि आरोपी की पहचान मंडेबर माजरी निवासी सचिन के तौर पर हुई है. आरोपी से पूछताछ के दौरान तीन चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ है. सीआईए-2 के मुताबिक 19 अक्टूबर को आरोपी ने अपने ही गांव के सतपाल के घर से रात के समय नकदी और अन्य सामान चोरी किया था. इसके अलावा 13 नवंबर को रेलवे कर्मचारी रवि के घर रेलवे वर्कशॉप कॉलोनी में एलईडी और अन्य सामान चोरी किया था और 8 अगस्त को ही मंडेबर माजरी निवासी जसविंदर के घर से ज्वेलरी और अन्य सामान चोरी किया था.

ये भी पढ़िए: किसानों के समर्थन में उतरी हरियाणा की 360 चौधर, जरूरी सप्लाई रोकने की चेतावनी

फिलहाल आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस को आरोपी से और भी कई वारदातों के खुलासे होने की उम्मीद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.