ETV Bharat / state

यमुनानगर में छात्र से मारपीट मामला: गुस्साए लोगों ने किया बुड़िया देवधर रोड जाम

author img

By

Published : Dec 28, 2022, 4:41 PM IST

Updated : Dec 28, 2022, 5:13 PM IST

मंगलवार को यमुनानगर में छात्र की पिटाई (Student assault case in Yamunanagar) का मामला शांत होने के नाम नहीं ले रहा है. परिजनों का आरोप है कि दो दिन बीत जाने के बाद भी मामले की कहीं कोई सुनाई नहीं हुई है. जिसके बाद गुस्साए लोगों ने बुड़िया देवधर रोड (people protested at budia deodhar road) पर धरना दिया.

Student assault case in Yamunanagar
यमुनानगर में छात्र से मारपीट का मामला

यमुनानगर में छात्र से मारपीट मामले में गुस्साए ग्रामीणों किया रोड जाम.

यमुनानगर: हरियाणा में यमुनानगर के बुड़िया इलाके में दसवीं के छात्र के साथ हुई मारपीट (Student assault case in Yamunanagar) का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी न होने के चलते दयालगढ़ के ग्रामीण इकट्ठा होकर परिजनों के साथ पुलिस थाने पहुंचे और थाने का घेराव करने के बाद बुड़िया देवधर रोड जाम (people protested at budia deodhar road)कर दिया.

दरअसल यमुनानगर में दिनदहाड़े दसवीं कक्षा के छात्र की लोहे की रॉड से बेरहम पिटाई का सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है. दरअसल यह सीसीटीवी फुटेज 26 दिसंबर की है जब छात्र स्कूल से अपने घर की तरफ लौट रहा था. तभी सामने से स्विफ्ट डिजायर गाड़ी आती है. जिसमें से 4 लोग उतर कर छात्र पर हमला कर देते हैं. वही गंभीर हालत में छात्र को अस्पताल में भर्ती करवाया जाता है. लेकिन 2 दिन बीत जाने के बावजूद मामले में किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी ना होने के चलते बुधवार को परिवार वाले पुलिस थाने पहुंचे और थाने का घेराव किया.

DSP got the road jam opened by persuading the people
डीएसपी ने लोगों को समझा-बुझाकर रोड जाम खुलवाया

इस दौरान थाना प्रबंधक ने परिजनों को समझाने की काफी कोशिश की लेकिन गुस्साए परिजन रोड जाम (Budia Deodhar Road Jam) कर बैठ गए. जिसके बाद डीएसपी राजीव, सीआईए टू पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया गया.

डीएसपी राजीव का कहना है कि, मामले की तफ्तीश जारी है. उन्होंने कहा कि, आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश लगातार दी जा रही है. जिस गाड़ी से यह वारदात की गई थी वह बरमाद कर ली गई है. जब जाम खुलने के बाद छात्र के परिजनों से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें मजबूरन यह कदम उठाना पड़ा क्योंकि उनकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही थी.

ये भी पढ़ें: सिरसा में कैफे पर पुलिस का छापा, आपत्तिजनक हालत में 5 युवक युवती पकड़े गये

अभी तक पुलिस ने वारदात में प्रयोग की गई कार को तो काबू कर लिया है. वहीं पुलिस ने परिजनों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे. जिसके बाद ही यह जाम खोला गया है. देखना होगा आखिर पुलिस कब तक इन चारों आरोपियों को काबू कर पाती है.

ये है पूरा मामला: मंगलवार को यमुनानगर में छात्र की पिटाई (student beaten up in yamunanagar) का मामला सामने आया है. खबर है कि बुढ़िया इलाके में स्कूल से घर लौट रहे दसवीं के छात्र पर कार सवार युवकों ने लोहे की रॉड से हमला कर दिया. इस हमले में युवक की बाजू और टांग टूट गई.

सिविल अस्पताल (yamunanagar civil hospital) में घायल छात्र का इलाज जारी है. छात्र की पिटाई का सीसीटीवी भी सामने आया है. जिसमें कुछ युवक छात्र की पिटाई करते नजर आ रहे हैं. जांच अधिकारी ओम प्रकाश ने कहा कि पुलिस ने सीसीटीवी को कब्जे में ले लिया है. घायल छात्र के परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में जुटी है.

Last Updated :Dec 28, 2022, 5:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.