ETV Bharat / state

चढूनी और टिकैत के 5जी वाले बयान पर भड़के गुर्जर, कहा- पता नहीं कौनसी यूनिवर्सिटी से पढ़कर आए हैं ये लोग

author img

By

Published : May 19, 2021, 3:32 PM IST

कंवरपाल गुर्जर ने गुरनाम चढूनी और राकेश टिकैत के वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये लोग पता नहीं कौनसी यूनिवर्सिटी से पढ़कर आए हैं, जो बिना किसी तकनीकी जानकारी के 5जी से मौतें बता रहे हैं. उन्होंने हिसार में हुए हंगामे को लेकर भी किसानों और विपक्ष पर निशाना साधा है.

kanwarpal Gurjar 5G statement
चढूनी और टिकैत के 5जी वाले बयान पर भड़के गुर्जर, कहा- पता नहीं कौनसी यूनिवर्सिटी से पढ़कर आए हैं ये लोग

यमुनानगर: हिसार में रविवार को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान हुई घटना को लेकर कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये बिल्कुल गलत है, इस तरह कानून को हाथ में लेने का अधिकार किसी को भी नहीं है.

उन्होंने हिसार की घटना को लेकर बयानबाजी कर रही कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों पर भी निशाना साधा. विपक्ष की आलोचना करते हुए गुर्जर ने कहा कि ये गलत को गलत नहीं बल्कि उसका समर्थन कर रहे हैं और इसके परिणाम सबको भुगतने पड़ेंगे.

चढूनी और टिकैत के 5जी वाले बयान पर भड़के गुर्जर, कहा- पता नहीं कौनसी यूनिवर्सिटी से पढ़कर आए हैं ये लोग

ये भी पढ़ें: किसानों पर लाठीचार्ज करना अमानवीय, इसके लिए बीजेपी से ज्यादा जेजेपी दोषी: अशोक अरोड़ा

वहीं कैबिनेट मंत्री ने भाकियू प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी के वीडियो पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें चढूनी कह रहे हैं कि 5जी नेटवर्क की टेस्टिंग से मौतें हो रही हैं. इस पर कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि कोविड-19 से हो रही मौतों को 5जी नेटवर्क की टेस्टिंग के कारण होने वाली मौत बताने वाले गुरनाम चढूनी और राकेश टिकैत के पास ही सारा ज्ञान है.

ये भी पढ़ें: हिसार में किसान लाठीचार्ज को सैलजा ने बताया शर्मनाक, मांगा मुख्यमंत्री का इस्तीफा

उन्होंने कहा कि पता नहीं ये लोग कौनसी यूनिवर्सिटी से पढ़कर आए हैं, जो बिना किसी तकनीकी जानकारी के 5जी से मौतें बता रहे हैं. गुर्जर ने एक फिर से हिसार में हुए किसानों को हंगामे को लेकर कहा कि वहां जो कुछ भी हुआ है वो गलत है. जहां देश महामारी से लड़ रहा है और ऐसे में कोरोनी पीड़ितों की जान बचाना पहली प्राथमिकता है और हमारे मुख्यमंत्री उसी काम में लगे हुए हैं.

ये भी पढ़ें: किसान लाठीचार्ज को सुरजेवाला ने बताया हरियाणा सरकार का क्रूर चेहरा, दी ये बड़ी चेतावनी

गुर्जर ने कहा कि हिसार, पानीपत, फरीदाबाद इन सब जगहों पर कोविड अस्पताल बनाए जा रहे हैं ताकि कोरोना पीड़ितों का इलाज किया जा सके. इस काम में सबको सहयोग करना चाहिए ना कि इसका विरोध. उन्होंने कहा कि ये लोग जो हर बात का विरोध कर रहे हैं और कानून को अपने हाथ में लोकर तोड़फोड़ कर रहे हैं वो सरासर गलत है. उन्होंने कहा कि चाहे वो किसान हो या फिर कोई भी, किसी को भी कानून तोड़ने का कोई हक नहीं.

ये भी पढ़ें: कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें सीएम, उनके कार्यक्रम में उड़ी नियमों की धज्जियां: हुड्डा

कंवरपाल गुर्जर ने विपक्षी दलों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ये जानबूझकर गलत चीजों का समर्थन कर रहे हैं. अगर राजनीतिक दल समर्थन करेंगे केवल अपने फायदे के लिए तो ऐसे में आम जनता की जीना मुश्किल हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.