ETV Bharat / state

यमुनानगर: जेबीटी की ऑनलाइन काउंसलिंग फॉर्म में छेड़छाड़ का मामला, बिना जानकारी दिए बदल दिए गए जिले

author img

By

Published : May 15, 2021, 3:53 PM IST

यमुनानगर में एक जेबीटी टीचर ने ऑनलाइन काउंसलिंग फॉर्म में छेड़छाड़ करने के आरोप लगाए हैं. उन्होंने शिकायत दी है कि उन्होंने फार्म में जो जिले प्राथमिकता के तौर पर भरे थे उन्हें सबसे लास्ट में डाल दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

JBT online counseling form fraud case
जेबीटी की ऑनलाइन काउंसलिंग फॉर्म में छेड़छाड़ का मामला, बिना जानकारी दिए बदल दिए गए जिले

यमुनानगर: जिले से जेबीटी के ऑनलाइन काउंसलिंग फॉर्म में छेड़छाड़ कर जिले बदलने का मामला सामने आया है, जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई है. शिकायतकर्ता का कहना है कि उसे इस बात का तब पता लगा जब वो एक्नॉलेजमेंट का प्रिंटआउट निकलवाने गई.

शिकातकर्ता ने बताया कि जो जिले उन्होंने प्राथमिकता के तौर पर भरे थे उन्हें सबसे लास्ट में डाल दिया गया है. पीड़िता ने मामले की शिकायत जिला पुलिस अधीक्षक को दी थी जिस पर फर्कपुर पुलिस थाना ने मामला दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें: यमुनानगर: गौ रक्षा दल के सदस्यों ने तस्करों से मुक्त कराए 4 बैल और एक गाय

पुलिस को दी शिकायत के मुताबिक साल 2017 में भर्ती किए गए जेबीटी शिक्षकों की नए जिले में पोस्टिंग के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग फार्म मांगे गए थे. ये फार्म 1 मई 2021 से 6 मई 2021 के बीच में भरे जाने थे. रटोली निवासी राजवीर कौर ने भी ये फार्म भरा था और वो इस समय रटोली के माध्यमिक विद्यालय में बतौर जेबीटी कार्यरत है.

ये भी पढ़ें: यमुनानगर: लॉकडाउन में ठेका खोलकर बेची जा रही थी शराब, 2 आरोपी गिरफ्तार

तीन मई को राजवीर कौर ने ऑनलाइन काउंसलिंग फॉर्म भरा और इसमें उन्होंने 21 प्राथमिकताएं तय की थी जिसकी राजवीर कौर ने पीडीएफ फाइल तैयार कर ली थी. 6 मई को जब उन्होंने एक्नॉलेजमेंट प्रिंट आउट लेने के लिए साइट खोली तो पता लगा कि जो प्राथमिकताएं फार्म में भरी गई थी उनमें छेड़छाड़ की गई है.

पीड़िता के मुताबिक पहली तीन प्राथमिकताओं में उसने फतेहाबाद, सिरसा और हिसार भरा था, जबकि इन्हें 20, 21 और 22 नंबर पर दिखाया गया है. नूंह और मेवात उनकी प्राथमिकताओं में ही नहीं था लेकिन वो प्रहले नंबर पर डाल दिया गया है.

ये भी पढ़ें: यमुनानगर में दो पक्षों में मारपीट, दोनों पक्ष की महिलाओं ने एक-दूसरे के परिवार पर लगाए छेड़छाड़ के आरोप

आरोप है कि छेड़छाड़ 5 मई को साइट बंद होने से कुछ देर पहले ही की गई है. इसका कोई ओटीपी भी उनके पास नहीं आया राजवीर कौर का आरोप है कि 3 मई को फाइनल सबमिशन के बाद कोई भी तब्दीली नहीं की गई थी. किसी ने जानबूझकर फार्म में छेड़छाड़ की है ताकि उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा सके. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है और देखना होगा जांच के दौरान क्या निकल कर सामने आएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.