ETV Bharat / state

यमुनानगर लघु सचिवालय के बाहर इनेलो का हल्ला बोल, कई मुद्दों पर सरकार को घेरा

author img

By

Published : Apr 3, 2023, 4:22 PM IST

हरियाणा में सरकार के खिलाफ इनेलो ने यमुनानगर लघु सचिवालय के बाहर जमकर नारेबाजी की. इनेलो ने सरकार द्वारा काटे गए राशन कार्ड, प्रॉपर्टी आईडी में खामियां और अनेक कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरा. (INLD Protest in Yamunanagar)

INLD Protest in Yamunanagar
यमुनानगर लघु सचिवालय के बाहर इनेलो का हल्ला बोल

यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर से पूर्व विधायक दिलबाग सिंह की अगुवाई में इनेलो ने लघु सचिवालय के बाहर प्रदर्शन किया. पीले राशन कार्ड काटने, प्रॉपर्टी आईडी में खामियां समेत कई मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. हरियाणा सरकार की तरफ से राशनकार्ड, प्रॉपर्टी टैक्स को दुरुस्त करना सरकार के लिए गले की फांस बन गया है.

पहले कांग्रेस, आम आदमी पार्टी अब इनलो ने इन मुद्दों को मजबूती से पकड़ लिया है. इसी कड़ी में यमुनानगर लघु सचिवालय में पूर्व विधायक दिलबाग सिंह की अगुवाई में इनेलो ने प्रॉपर्टी आईडी, पीले राशन कार्ड काटने समेत कई मुद्दों को लेकर लघु सचिवालय में नारेबाजी की. पूर्व विधायक दिलबाग सिंह ने इस मुद्दे पर सरकार और अधिकारियों की बड़ी खामियों को गिनवाया.

उन्होंने कहा कि गरीब आदमी पहले ही महंगाई के बोझ तले दबा हुआ है. अब सरकार ने उनके पीले राशन कार्ड काट के उनपर आर्थिक बोझ डाल दिया है. जिसको लेकर आम जनता परेशान हो चुकी है. जो लोग प्राइवेट कंपनी में जॉब करते हैं, उनका भी राशन कार्ड काट दिया. साथ ही जिन गरीब लोगों ने एजुकेशन लोन लिया है, उनका भी राशन कार्ड काट दिया है. उन्होंने कहा कि जिन भी लोगों ने इस राशन कार्ड को काटने का सर्वे किया है, वो घर बैठे किया है.

उन्होंने कहा कि वो सरकार से मांग करते हैं कि जो लोग इस योजना के पात्र हैं. उनको जरूर राशन कार्ड दिया जाए. क्योंकि गरीब आदमी को उसका हक देना चाहिए. राशन कार्ड काट कर उनके साथ अन्याय हुआ है. आज के दौर में महंगाई इतनी बढ़ गई है, कि गरीबों को दो वक्त की रोटी भी बड़ी मुश्किल से नसीब हो रही है.

पूर्व विधायक दिलबाग सिंह की अगुवाई में सैकड़ों की संख्या में इनेलो कार्यकर्ता इकट्ठे हुए और एकजुट होकर लघु सचिवालय की तरफ बढ़े. इस दौरान उनके हाथों में बैनर थे. पूर्व विधायक दिलबाग सिंह ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल पर निशाना साधा और सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने घर बैठकर काम किया जबकि वह काम धरातल पर होना चाहिए था.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में सैटेलाइट व ड्रोन की मदद से हो रही है स्पेशल गिरदावरी, 2 महीने में मिलेगा मुआवजा: CM मनोहर लाल

हरियाणा सरकार डिजिटलाइजेशन पर जोर दे रही है. लेकिन, इस डिजिटलाइजेशन के दौर में लोगों को जो परेशानियां आ रही हैं. उनका निवारण अभी तक नहीं हुआ है. ऐसे में जनता की आवाज को विपक्षी दल लगातार उठाकर सरकार को सचेत कर रहा है. ऐसे में देखना होगा इन खामियों को कब तक दुरुस्त किया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.