ETV Bharat / state

राहुल की भारत जोड़ो यात्रा से कोई फर्क नहीं पड़ता: कंवरपाल गुर्जर

author img

By

Published : Dec 24, 2022, 10:14 AM IST

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra) को लेकर हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि ऐसी 20 यात्राएं निकाल ले, सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता है.

Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra
हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर

हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर

यमुनानगर: हरियाणा में धुंध और कोहरे का प्रकोप लगातार जारी है. ऐसे में स्कूलों में बच्चों के लिए छुट्टियों की मांग जोर पकड़ने लगी है. लेकिन इसी बीच हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने स्पष्ट कर दिया है कि छुट्टियां 1 से 15 जनवरी तक ही होंगी. इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra) का भी जिक्र किया. शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस की ओर से लगाए लगाए यात्रा स्थगन के आरोप बेबुनियाद है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने भी सतर्क रहने और सावधानी बरतनी की जरूरत बताई है. सरकार को ऐसी यात्राओं से कोई फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने कहा कि ऐसी यात्राएं चाहे 20 निकालो इससे कोई अंतर आने वाला नहीं है.

यह भी पढ़ें-भारत जोड़ो यात्रा का आज आखिरी दिन, हरियाणा से दिल्ली के लिए राहुल गांधी ने किया कूच

यमुनानगर में मीडिया से बातचीत करते हुए कंवरपाल गुर्जर (Haryana Education Minister Kanwarpal Gurjar) ने कहा कि चंडीगढ़ में विधानसभा को लेकर बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक किन्हीं कारणों से स्थगित कर दी गई है. जो 26 दिसंबर को विधानसभा सत्र के पहले दिन सुबह 9 बजे होगी. जबकि विधानसभा की कार्रवाई 11 बजे शुरू होगी. उन्होंने कहा कि इस दौरान विपक्षी विधायक अपनी समस्याएं सदन में रखेंगे, जिनका सरकार उत्तर देगी.

कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि 25 दिसंबर रविवार को प्रधानमंत्री मन की बात में स्कूल के विद्यार्थियों को लेकर बात करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा जब मन की बात की जाती है तो समाज के ऐसे लोगों के बारे में भी बात की जाती है जिन्होंने अलग से कार्य किया है. हाल ही में प्रधानमंत्री ने यमुनानगर के मधुमक्खी पालन व्यवसाय करने वाले का नाम लिया था. जिससे और लोगों को भी ऐसे कार्यों से प्रेरणा मिलती है.

Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra
हरियाणा में सुबह उठने का फरमान
शिक्षा मंत्री ने बच्चों को सुबह उठने के सरकार के फरमान का जिक्र करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को सुबह उठकर पढ़ाई करने से जहां उनके स्वास्थ्य में सुधार होगा, वहीं पढ़ाई में भी वह अव्वल रहेंगे. इसमें माता-पिता के साथ-साथ समाज के सभी वर्गों को सहयोग करना चाहिए. कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार सतर्क है. सभी तरह की तैयारियां पूरी की गई हैं. पिछली बार कोरोना के मामलों को देखते हुए हमारी इस बार पूरी तैयारियां हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.