ETV Bharat / state

हरियाणा बजट को लेकर क्या बोले युमाननगर के लोग, देखें वीडियो

author img

By

Published : Feb 28, 2020, 7:44 PM IST

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 1,42,343.78 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है. पिछला बजट 1.32 लाख करोड़ का था. इस बार सीएम कई बड़ी घोषणाएं की हैं. बजट पर युमानानगर की जनता में अलग-अलग राय देखने को मिली.

Haryana Budget 2020
हरियाणा बजट 2020

यमुनानगर: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को बजट पेश किया. बजट में कई बड़ी घोषणाएं की गईं जिस पर लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रिया दी हैं.

मेडिकल कॉलेज को मंजूरी से यमुनानगरवासी खुश

हरियाणा के बजट को लेकर आम जनता की अलग-अलग राय है. जहां कुछ लोग इस बजट में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकार द्वारा की गई घोषणाओं को अच्छा बता रहे हैं. वहीं यमुनानगर जिले में भी मेडिकल कॉलेज को मंजूरी मिलने पर लोगों ने खुशी जाहिर की है लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि आम जनता के लिए इस बजट में कुछ नहीं है और अब तो उनको बजट देखने में कोई रुझान नहीं है, क्योंकि इस बजट से जनता को कुछ नहीं मिलता है.

हरियाणा बजट 2020 पर क्या बोले युमाननगर वासी, देखें वीडियो.

'सरकार नौकरियों पर ध्यान दें'

जगाधरी के कपड़ा व्यापारी पवन महिंदरू का कहना है कि सरकार को शिक्षा के साथ-साथ नौकरियों पर भी ध्यान देना चाहिए. ताकि बच्चे पढ़ लिखकर बेरोजगार ना रहें. वहीं जगाधरी निवासी मौजी सेठी ने सरकार के इस बजट की सराहना की और यमुनानगर में मेडिकल कॉलेज खोलने की खुशी जाहिर की. इस प्रकार हरियाणा सरकार के आए इस बजट को लेकर आम जनता की अलग-अलग प्रतिक्रिया सामने आई है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के बजट में शिक्षा के लिए की गई 15 बड़ी घोषणाएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.