ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव को लेकर फिल्मी अंदाज में धमकी, 'LAST WARNING जो सरपंच बना उसके माथे में मारूंगा गोली'

author img

By

Published : Oct 1, 2022, 3:21 PM IST

Updated : Oct 1, 2022, 3:47 PM IST

हरियाणा में पंचायत चुनाव (Haryana panchayat election 2022) से पहले ही माहौल बिगाड़ने की कोशिश शुरू हो गई है. ऐसी ही घटना जगाधरी के मुसिंबल गांव में भी पेश आई है. जहां शुक्रवार देर रात किसी अज्ञात शख्स ने दुकान के बंद शटर पर फायरिंग की और एक धमकी भरा खत भी छोड़ा (Firing in Mussimbal village of Jagadhri) गया. जिसके बाद से यहां माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. पढ़ें पूरी खबर...

Firing in Mussimbal village of Jagadhri
Firing in Mussimbal village of Jagadhri

यमुनानगर: हरियाणा में पंचायत चुनाव (Haryana panchayat election 2022) का अभी तक ऐलान भी नहीं हुआ है और इससे पहले ही माहौल बिगाड़ने की कोशिश शुरू हो गई है. पंचायत चुनाव को लेकर जहां एक तरफ सरगर्मियां तेज हैं. वहीं, जगाधरी के मुसिंबल गांव में माहौल तनावपूर्ण हो गया है. यहां शुक्रवार देर रात किसी अज्ञात शख्स ने दुकान के बंद शटर पर फायरिंग की और एक धमकी भरा खत भी छोड़ा (Firing in Mussimbal village of Jagadhri) गया.

अज्ञात शख्स ने खत में लिखा कि 'अभी तो गोली दीवार में लगी है. अगर इस गांव से कोई सरपंच बना तो गोली उसके माथे में लगेगी'. इस घटना के बाद गांव में माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया है. दुकानदार संजीव का कहना है कि वे देर रात दुकान बंद करके अपने घर चले गए थे. सुबह जब वे दुकान पर आए तो देखा की शटर पर 3 राउंड फायरिंग हुई थी. जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.

जगाधरी के मुसिंबल गांव में फायरिंग.

पुलिस का कहना है कि गांव में दहशत फैलाने के लिए किसी अज्ञात शख्स ने इस घटना को अजांम दिया है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वारदात के बाद गांव मुसिंबल में दहशत का माहौल है. इस घटना के बाद न सिर्फ दुकानदार सहमे हुए हैं, बल्कि आसपास के लोगों को भी अब डर सता रहा है. वहीं, पुलिस दावा कर रही है कि जल्द आरोपी को पकड़ लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: हरियाणा के डिप्टी सीएम ने किसानों को तोहफा, 48 घंटे में होगा धान की खरीद का भुगतान

Last Updated :Oct 1, 2022, 3:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.