ETV Bharat / state

बाप-बेटी का रिश्ता शर्मसार: दो बेटियों का अपने पिता पर गंभीर आरोप, बड़ी से किया रेप और छोटी से छेड़छाड़

author img

By

Published : Apr 1, 2022, 8:37 AM IST

Updated : Apr 1, 2022, 12:04 PM IST

Yamunangar Crime News : यमुनानगर में कलयुगी पिता द्वारा अपनी ही बेटी के साथ बलात्कार करने का मामला सामने आया है. बेटी ने अपने पिता के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है. साथ ही अपनी छोटी बहन के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है.

father Raped Daughter In Yamunangar
गांधी नगर पुलिस स्टेशन

यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर में एक कलयुगी पिता ने सबसे पवित्र बाप-बेटी के रिश्ते को शर्मसार करने का काम किया है. उसने ऐसा जघन्य अपराध किया है कि जिसके बारे में सोचना और सुनना भी घोर पाप माना जाता है. बाप पर अपनी ही दो बेटियों से हैवानियत करने का आरोप लगा है. मामले में 16 साल की बेटी के साथ रेप और 13 साल बेटी के साथ अश्लील छेड़छाड़ के आरोप लगे हैं.

16 साल की नाबालिग लड़की ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उसका पिता लॉकडाउन से उसके साथ रेप कर रहा था. विरोध करने पर धमकियां देता था. बृहस्पतिवार को छोटी बहन के साथ पिता ने रेप की कोशिश की तो वह भाग कर पड़ोस में गई. उसने अपनी पड़ोसी महिला को इस बात की जानकारी दी. महिला उसे गांधी नगर पुलिस स्टेशन लेकर पहुंची जहां उसने पुलिस को सारा मामला बताते हुए शिकायत दी.

नाबालिग ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि आरोपी बाप दोनों बेटियों को अकेला पाकर अक्सर उनके साथ अश्लील छेड़छाड़ किया करता था. मौका पाकर उसने 16 साल की बेटी के साथ जबरदस्ती संबंध बनाए. वह इतने पर ही नहीं रुका 16 साल की अपनी बेटी के साथ इस घिनौनी वारदात को अंजाम देने के बाद उसके हौसले और बुलंद हो गए. इसके बाद वह 13 साल की बेटी के साथ भी अश्लील छेड़छाड़ करने लगा.

ये भी पढ़ें-मेडिकल उपकरण बेचने के नाम पर लाखों की ठगी, गिरोह के 3 सदस्य मध्य प्रदेश से गिरफ्तार

जांच अधिकारी मेनका ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की जाएगी. आरोप सिद्ध होने पर उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. बता दें कि सरकार में बेटियों और महिलाओं की सुरक्षा के लिए सख्त कानून बनाने के दावे किए जाते हैं. इसके बावजूद भी महिलाों के खिलाफ अपराध कम नहीं हो रहे हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated :Apr 1, 2022, 12:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.