ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र में किसानों ने रेल रोक कर सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

author img

By

Published : Feb 18, 2021, 8:53 PM IST

धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के रेलवे स्टेशन पर किसानों ने रेल रोक कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान किसानों ने कहा कि जब तक सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापस नहीं लेती. तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.

farmers jammed railway tracks in Kurukshetra
कुरुक्षेत्र में किसानों ने रेल रोक कर सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

कुरुक्षेत्र: कृषि कानून के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसान संगठनों ने करनाल में भी शांतिपूर्ण तरीके से रेलवे ट्रेक को जाम किया. इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई. पुलिस की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए. किसानों ने बताया कि आज का उनका ये आंदोलन दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक किया गया. इस दौरान किसानों ने सरकार से कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की.

किसान नेताओं ने कहा कि यहां शांतिपूर्ण ढंग से रेल रोको अभियान चलाया जा रहा है. शांतिपूर्ण ढंग से किसान रेलवे ट्रैक को जाम करके बैठे हैं. किसानों ने बताया कि जब तक नए कृषि कानून वापस नहीं लिए जाते. इसी तरह उनका आंदोलन जारी रहेगा. वही किसानों ने बताया कि आगे संयुक्त किसान मोर्चा जो भी आदेश देगा. उसी आधार पर आगे आंदोलन जारी रहेगा और जब तक केंद्र सरकार नहीं मानती. तब तक यह आंदोलन वापस नहीं लिया जाएगा.

कुरुक्षेत्र में किसानों ने रेल रोक कर सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

ये भी पढ़ें: झज्जर जिले में किसानों ने किया रोहतक-रेवाड़ी वाया झज्जर रेलवे ट्रैक जाम

किसान नेताओं ने कहा कि प्रदर्शन के दौरान शरारती तत्वों पर नजर रखी गई है. अगर कोई भी शरारती तत्व किसी तरह की कोई शरारत करता है. तो उसको पकड़ कर प्रशासन के हवाले किया जाएगा. उन्होंने कहा कि किसान जब तक कृषि कानून रद्द नहीं होते ऐसे ही बैठे रहेंगे.

ये भी पढ़ें:करनाल में रेलवे ट्रैक पर बैठे किसानों ने निकाली जेपी दलाल की शव यात्रा

इस पूरे आंदोलन में हिस्सा ले रहे किसान नेताओं ने कहा कि जिस तरह से लोग आंदोलन के बीच में पड़कर कोई ना कोई विवाद खड़ा कर देते हैं. अबकी बार पूरे आंदोलन पर उनकी खुद की नजर हैं. ताकि कोई असामाजिक तत्व इस आंदोलन का माहौल न बिगाड़ सके.

ये भी पढ़ें:यमुनानगर: नए कृषि कानूनों के विरोध में यमुनानगर में किसानों ने किया रेलवे ट्रैक जाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.