ETV Bharat / state

जेपी दलाल के बयान पर बवाल जारी, यमुना नगर में किसानों ने फूंका पुतला

author img

By

Published : Feb 14, 2021, 9:31 PM IST

किसानों को लेकर कृषि मंत्री जेपी दलाल के बयान पर बवाल अभी भी जारी है, प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर जहां उनके खिलाफ प्रदर्शन हुए वहीं यमुना नगर में किसानों ने जेपी दलाल का पुतला फूंका.

Farmers burnt effigy of JP Dalal in Yamuna Nagar
Farmers burnt effigy of JP Dalal in Yamuna Nagar

यमुना नगरः नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान संगठनों ने रविवार को यमुनानगर के नेहरू पार्क में इकट्ठे होकर हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल का पुतला फूंका और कैंडल मार्च निकाला. किसानों ने अपनी मांग दोहराते हुए कहा कि जब तक सरकार इन काले कानूनों को वापस नहीं लेती तब तक किसान पीछे हटने वाले नहीं हैं.

ये भी पढ़ेंः किसानों की मौत पर कृषि मंत्री का विवादित बयान, कहा- यहां नहीं तो अपने घर में मरते

27 नवंबर 2020 से चल रहे किसानों के आंदोलन को करीब 3 महीने होने वाले हैं जहां एक तरफ नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों और सरकार के बीच हुई वार्ताओं में कोई हल नहीं निकल पाया तो वहीं अब हरियाणा में कृषि मंत्री जेपी दलाल के एक बयान का भी किसान संगठन विरोध जता रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः भिवानी: कृषि मंत्री जेपी दलाल ने किसानों को लेकर विवादित बयान पर मांगी माफी

इसी कड़ी में यमुनानगर में किसान संगठन नेहरू पार्क पर इकट्ठा हुए और कृषि मंत्री जेपी दलाल का पुतला फूंका. साथ ही उन्होंने नेहरू पार्क से कैंडल मार्च भी निकाला. किसान नेताओं ने कहा कि एक तरफ तो केंद्र सरकार ने नए कानून लाकर किसानों को मारने का काम किया है वहीं दूसरी तरफ हरियाणा के मंत्री भी किसानों के खिलाफ अनाप-शनाप बोल रहे हैं जो कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः जेपी दलाल के विवादित बयान पर भड़के किसान, कहा- ऐसे लोग नेता बनने के लायक नहीं

इसके अलावा किसान नेताओं ने साफ कहा है कि सरकार के किसी भी षड्यंत्र से किसान आंदोलन टूटने वाला नहीं है और जिस तरह बीजेपी के नेता बयान बाजी कर रहे हैं उनका भी लगातार विरोध जारी रहेगा. जब तक नए कृषि कानून केंद्र सरकार वापस नहीं लेती किसी भी तरह आंदोलन वापस नहीं लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.