ETV Bharat / state

दिल्ली चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए कांग्रेस ने दिया AAP का साथ- शिक्षा मंत्री

author img

By

Published : Feb 13, 2020, 6:21 PM IST

आम आदमी पार्टी दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से 62 सीटें जीतने में कामयाब रही. वहीं बीजेपी के खाते में 8 विधानसभा सीटें आईं और कांग्रेस खाता तक नहीं खोल पाई.

Education Minister Kanwarpal Gurjar
Education Minister Kanwarpal Gurjar

यमुनानगर: दिल्ली में आम आदमी पार्टी की जीत पर शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि वो जनता के जनमत को स्वीकार करते हैं. उन्होंने कहा कि हम हार से सबक लेकर अपनी कमियों को तलाशेंगे और उन्हें दूर करने का काम करेंगे. कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि बीजेपी हारे या जीते वो दोनों सूरत में मंथन करती है. इस हार का भी मंथन किया जाएगा. जहां भी, जो भी कमियां रही हैं उन्हें दूर करने की कोशिशि की जाएगी.

दिल्ली चुनाव में हार का मंथन किया जाएगा- कंवरपाल गुर्जर
कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि दिल्ली की जनता फ्री के नाम पर जिन लुभावने वादों से में उलझकर आम आदमी पार्टी की सरकार बना रही है. आने वाले समय में वही जनता खुद इसका नुकसान उठाएगी और अगर इस तरह की राजनीति शुरू हो गई तो वो भी राष्ट्र हित में नहीं है. शिक्षा मंत्री ने ये भी कहा कि बीजेपी की सीटें भले ही कम आई हों, लेकिन बीजेपी का वोट प्रतिशत पहले से काफी बढ़ा है.

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की जीत पर शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि वो जनता के जनमत को स्वीकार करते हैं.

ये भी पढ़ें- गठबंधन की सरकार तीन पैर की कुर्सी पर, मंत्री बना रहे लोगों को लूटने का प्रोग्राम- दीपेंद्र हुड्डा

कवंरपाल गुर्जर ने कांग्रेस पर कसा तंज

इस दौरान कंवरपाल गुर्जर ने कांग्रेस पर तंज कसा और कहा कि 15 साल तक दिल्ली पर राज करने वाली कांग्रेस पार्टी आज लड्डू-बांटी बन गई है. जो इन चुनाव में आकर अटक गई है. कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस का अस्तित्व अब खत्म हो चुका है. जनता उन्हें पूरी तरीके से नकार चुकी है. बता दें कि आम आदमी पार्टी दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से 62 सीटें जीतने में कामयाब रही. वहीं बीजेपी के खाते में 8 विधानसभा सीटें आईं और कांग्रेस खाता तक नहीं खोल पाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.