यमुनानगर: रादौर से कांग्रेस विधायक डॉक्टर बीएल सैनी ने शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर का इस्तीफा मांगा. कांग्रेस विधायक ने कहा कि वर्तमान में ऐसे हालात हैं कि शिक्षा मंत्री को अपना त्यागपत्र (Congress MLA demand Kanwarpal Gurjar resignation) मुख्यमंत्री को सौंप देना चाहिए. कांग्रेस विधायक ने कहा कि अगर शिक्षा मंत्री कवंरपाल गुर्जर और यमुनानगर से बीजेपी विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ये दोनों मंत्री और विधायक पद से इस्तीफा देते हैं तो उनसे 5 मिनट पहले वो खुद इस्तीफा दे देंगे.
डॉ बीएल सैनी ने कहा कि वो अधिकारियों को चेतावनी दे रहे हैं कि अपराधियों को तुरंत पकड़े. वरना 1 सप्ताह में यमुनानगर में गले में ढोल डालकर विशाल प्रदर्शन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यमुनानगर में हालात ऐसे हैं कि हर तीसरे, चौथे दिन मर्डर हो रहा है. पहले कभी उत्तर प्रदेश और सोनीपत में इस तरह के क्राइम होते थे, लेकिन अब यहां कोई भी सुरक्षित नहीं है.
उन्होंने कहा कि ना तो पत्रकार ना राजनीतिज्ञ एवं उनके बच्चे और ना आम आदमी सुरक्षित है. बता दें कि यमुनानगर में इस महीने क्राइम की वारदातें इस कदर बढ़ती जा रही हैं कि यमुनानगर की जनता खौफ में जीने को मजबूर है. कहीं रंजिश में हत्याएं हो रही हैं तो कहीं लूट की वारदात को अंजाम दिया जा राह है. कहीं भाई ही अपने भाई की जान लेने पर उतारू हो रहे हैं. ऐसे में जहां रादौर के विधायक सरकार पर सवाल उठा रहे हैं तो पुलिस प्रशासन पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं.
हरियाणा की विश्ववसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP