ETV Bharat / state

दर्शन लाल जैन की शोक सभा में सीएम मनोहर लाल पहुंचे यमुनानगर

author img

By

Published : Feb 18, 2021, 7:43 PM IST

पदम भूषण स्व0. दर्शन लाल जैन की शोक शभा में गुरुवार को सीएम मनोहर लाल सहित उनके कैबिनेट के कई नेता यमुनानगर पहुंचे. वहीं दर्शन लाल जैन को श्रद्धांजली देते हुए पीएम मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने लिखित शोक संदेश भेजा.

cm manohar Lal pay tribute to darshan Lal Jain in yamunanagar
दर्शन लाल जैन की शोक सभा में सीएम मनोहर लाल पहुंचे यमुनानगर

यमुनानगर: महान स्वतंत्रता सेनानी एवं पदम भूषण स्वर्गीय दर्शन लाल जैन की शोक सभा को प्ररेणा सभा के रूप में सरस्वती विद्या मंदिर जगाधरी में आयोजित किया गया. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और आरएसएस प्रमुख ने लिखित संदेश भेजकर दर्शन लाल जैन के निधन पर शोक व्यक्त किया और परिजनों को सांत्वना दी.

प्ररेणा सभा में बड़ी संख्या में राजनीतिक हस्तियां शामिल हुईं

प्ररेणा सभा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल, केन्द्रीय जल शक्ति एवं सामाजिक न्याय अधिकारिता राज्यमंत्री रतन लाल कटारिया, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, गृह, स्वास्थ्य एवं स्थानीय निकाय मंत्री अनिल विज, बिजली मंत्री रणजीत सिंह, शिक्षा व वन एवं पर्यटन मंत्री कंवर पाल गुर्जर, सहित बड़ी संख्या में राजनैतिक, सामाजिक और धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों व शहर वासियों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए. इस मौके पर एक डाक्यूमेंट्री के माध्यम से स्वर्गीय दर्शन लाल जैन के जीवन मूल्यों और समाज सेवा में दिए गए योगदान से अवगत करवाया गया.

ये भी पढ़ें:यमुनानगर: पदम भूषण दर्शन लाल जैन को श्रद्धांजलि देने पहुंचे परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा

सीएम मनोहर लाल ने दर्शन लाल जैन को बताया महामानव

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्ररेणा सभा को संबोधित करते हुए कहा कि स्वर्गीय दर्शन लाल जैन सामान्य व्यक्ति नहीं थे, बल्कि उन्होंने महामानव के रूप में समाज सेवा को अपना पूरा जीवन समर्पित किया हुआ था. उन्होंने कहा कि वर्ष 1979 से वे दर्शन लाल जैन से परिचित थे और रोहतक व यमुनानगर में संघ प्रचारक के तौर पर कार्य करते हुए उन्हें अनेकों बार दर्शन लाल जैन से मिलने और उनके व्यक्तित्व को नजदीक से समझने का अवसर मिला. उन्होंने कहा कि संघ का कार्य करते समय आने वाली बाधाओं व शंकाओं के निवारण में उन्होंने सदैव एक अभिभावक के तौर पर मार्ग दर्शन किया.

ये भी पढ़ें: पदम भूषण दर्शन लाल जैन के घर सांत्वना देने पहुंचे उड़ीसा के राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल

8 फरवरी को दर्शन लाल जैन का हो गया था निधन

इस प्रेरणा सभा में डेरा संतपुरा के प्रमुख बाबा जगमोहन सिंह ने भी श्रद्धांजली दी और दर्शन लाल जैन द्वारा जीवन में किए गए कार्यों की सराहना की. उल्लेखनीय है कि 8 फरवरी 2021 को दर्शन लाल जैन का निधन हो गया था और वे अपने पीछे पुत्र नीरज जैन, दीपक जैन, दो विवाहित पुत्रियों सहित भरापूरा परिवार छोड़ गए.

ये भी पढ़ें:पद्म भूषण दर्शन लाल जैन का निधन, सीएम मनोहर लाल ने ट्वीट कर जताया शोक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.