ETV Bharat / state

यमुनानगर में दिल्ली जैसा हादसा: रात 12 बजे टक्कर मारकर रिक्शा चालक को घसीटते ले गया कार चालक, पुलिस ने दबोचा

author img

By

Published : Mar 10, 2023, 4:16 PM IST

Car hit rickshaw puller in Yamunanagar
यमुनानगर में कार चालक ने रिक्शा चलाक को टक्कर मार कर घसीटा.

हरियाणा के यमुनानगर में दिल्ली जैसा हादसा सामने आया है. रामपुरा टी पावइंट पर तेज रफ्तार कार चालक ने एक रिक्शा चालक को टक्कर मार दी इसके बाद कार कई सौ मीटर तक घसीटते हुए ले गया. पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. पढ़ें पूरी खबर...(Road rage in Yamunanagar)

यमुनानगर: होली की रात यमुनानगर के रामपुरा टी-प्वाइंट पर तेज रफ्तार कार चालक ने शांति कॉलोनी निवासी 55 साल के रिक्शा चालक राजकुमार को टक्कर मार दी. कार चालक काफी दूर तक घसीटते ले गया. रिक्शा और रिक्शा चालक के कार के साथ सड़क पर घसीटते हुए सड़क से चिंगारियां उठती रहीं, लेकिन कार चालक ने कार नहीं रोकी. क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि टक्कर लगने के बाद भी कार चालक ने ब्रेक नहीं मारी और कार चालक रिक्शा और चालक को घसीटते हुए ले गया.

सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि एक जगह तो इतनी चिंगारियां उठ रही हैं जिसे देख कर लग रहा है कि आग लग गई हो. इस घटनाक्रम के बाद राजकुमार के बेटे रोहित को किसी ने सूचना दी कि उनके पिता का एक्सीडेंट हो गया है. जिसके बाद वह उन्हें अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने रिक्शा चालक को मृत घोषित कर दिया. बता दें कि ये हादसा सिविल अस्पताल यमुनानगर से महज 100 मीटर की दूरी पर हुआ.

Car hit rickshaw puller in Yamunanagar
कार चालक ने रिक्शा चलाक को टक्कर मार कर घसीटा.

माना जा रहा है कि मौके पर ही राजकुमार की मौत हो चुकी थी. राजकुमार के बेटे रोहित ने बताया कि पिता के हादसे का शिकार होने का पता चलते ही वह अस्पताल पहुंचे और पुलिस को शिकायत दी. राजकुमार के बेटे का आरोप है कि पुलिस उन्हें कहा कि जिस कार से एक्सीडेंट हुआ उसका नंबर पता करके लेकर आने के लिए कहा. एक तरफ घर में पिता की मौत पर मातम छाया हुआ था हर कोई रो रहा था दूसरी तरफ सिविल अस्पताल में पिता का शव पड़ा था. तीसरी तरफ वे बाजार में लगे सीसीटीवी चेक करते घूम रहे थे कि जिस कार से एक्सीडेंट हुआ है उसका नंबर पता चल जाए. परिजनों का कहना है कि यह काम पुलिस का था, लेकिन पुलिस ने उन पर थोप दिया.

वहीं, जब रामपुरा चौकी इंचार्ज से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई की सीसीटीवी में कार का नंबर देखा जा रहा है और पुलिस पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं वह बिल्कुल गलत है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है और कार को भी काबू कर लिया है. आरोपी हरदीप सिंह जगाधरी के कल्याण नगर का रहने वाला है जिसे सेक्टर-17 हुड्डा से गिरफ्तार किया गया है और अभी उससे पूछताछ की जा रही है.

बता दें कि 55 वर्षीय राजकुमार जड़ोदा में आइसक्रीम लेकर लौट रहा था लेकिन घर पहुंचने से पहले ही हादसे का शिकार हो गया. फिलहाल पुलिस ने कार चालक को कार समेत काबू कर लिया है. फिलहाल पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि क्या उस वक्त कार चालक किसी नशे में था या फिर वह डर के मारे भाग गया था.

ये भी पढ़ें: भिवानी में सर्राफा व्यापारी से लूट का मामला: व्यापारियों ने बाजार बंद कर की नारेबाजी, 10 दिन बाद भी पुलिस खाली हाथ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.