ETV Bharat / state

दीप सिद्धू की सड़क हादसा मौत मामले में ट्रक चालक गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 17, 2022, 8:26 PM IST

Updated : Feb 17, 2022, 10:08 PM IST

दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत होने के मामले में पुलिस ने ट्रक चालक कासिम खान को गिरफ्तार कर (truck driver arrest in deep siddhu case) लिया है. शुक्रवार को पुलिस कासिम खान को कोर्ट के सामने पेश करेगी.

Truck driver arrested in Deep Sidhu road accident case
Truck driver arrested in Deep Sidhu road accident case

सोनीपत: सोनीपत कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेस वे पर खरखोदा टोल प्लाजा पर हुए सड़क हादसे में लाल किला हिंसा के आरोपी दीप सिद्धू की मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया (truck driver arrest in deep siddhu case) है. गिरफ्तार ट्रक ड्राइवर की पहचान नूंह निवासी कासिम के रूप में हुई है. पुलिस कासिम को शुक्रवार को कोर्ट में पेश करेगी.

बता दें कि मंगलवार को दीप सिद्धू (Deep Sidhu road accident case) अपनी महिला दोस्त रीना राय के साथ दिल्ली से पंजाब जा रहे थे. इस दौरान ट्रक से उनकी कार पीछे से जा भिड़ी. हादसा इतना भंयकर था कि स्कॉर्पियो का अगला हिस्सा ट्रक में घुस गया. हादसे में अभिनेता की दर्दनाक मौत हो गई. जिसके बाद सोनीपत पुलिस ने दीप सिद्धू के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. वहीं पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दीप सिद्धू की कार से टकराने वाले ट्रक के ड्राइवर कासिम खान को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें- प्राइवेट नौकरियों में आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला, हाईकोर्ट का फैसला निरस्त

गिरफ्तार ट्रक ड्राइवर ने पुलिस के सामने लापरवाही से ट्रक चलाने की बात कबूल की है. साथ ही उसने बताया कि वो अहमदाबाद से कोयला लोड करके मुजफ्फरनगर जा रहा था. वहीं पुलिस गिरफ्तार ट्रक ड्राइवर को शुक्रवार को कोर्ट में पेश करेगी. गौरलब है कि दीप सिद्धू 26 जनवरी 2021 को किसान आंदोलन के दौरान लाल किले पर निशान साहिब (सिख समुदाय का परंपरागत केसरिया झंडा) और किसानों के हरे पीले-रंग का झंडा फहराया था. इसके के बाद दिल्ली पुलिस ने उन्हें हिंसा के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था. जिसके बाद से दीप सिद्धू के नाम पर कई राजनीतिक सरगर्मियां तेज हुई थी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

सोनीपत: सोनीपत कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेस वे पर खरखोदा टोल प्लाजा पर हुए सड़क हादसे में लाल किला हिंसा के आरोपी दीप सिद्धू की मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया (truck driver arrest in deep siddhu case) है. गिरफ्तार ट्रक ड्राइवर की पहचान नूंह निवासी कासिम के रूप में हुई है. पुलिस कासिम को शुक्रवार को कोर्ट में पेश करेगी.

बता दें कि मंगलवार को दीप सिद्धू (Deep Sidhu road accident case) अपनी महिला दोस्त रीना राय के साथ दिल्ली से पंजाब जा रहे थे. इस दौरान ट्रक से उनकी कार पीछे से जा भिड़ी. हादसा इतना भंयकर था कि स्कॉर्पियो का अगला हिस्सा ट्रक में घुस गया. हादसे में अभिनेता की दर्दनाक मौत हो गई. जिसके बाद सोनीपत पुलिस ने दीप सिद्धू के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. वहीं पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दीप सिद्धू की कार से टकराने वाले ट्रक के ड्राइवर कासिम खान को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें- प्राइवेट नौकरियों में आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला, हाईकोर्ट का फैसला निरस्त

गिरफ्तार ट्रक ड्राइवर ने पुलिस के सामने लापरवाही से ट्रक चलाने की बात कबूल की है. साथ ही उसने बताया कि वो अहमदाबाद से कोयला लोड करके मुजफ्फरनगर जा रहा था. वहीं पुलिस गिरफ्तार ट्रक ड्राइवर को शुक्रवार को कोर्ट में पेश करेगी. गौरलब है कि दीप सिद्धू 26 जनवरी 2021 को किसान आंदोलन के दौरान लाल किले पर निशान साहिब (सिख समुदाय का परंपरागत केसरिया झंडा) और किसानों के हरे पीले-रंग का झंडा फहराया था. इसके के बाद दिल्ली पुलिस ने उन्हें हिंसा के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था. जिसके बाद से दीप सिद्धू के नाम पर कई राजनीतिक सरगर्मियां तेज हुई थी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

Last Updated : Feb 17, 2022, 10:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.