ETV Bharat / state

कृष्ण बरोणा हत्या मामला: प्रियव्रत फौजी को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ करेगी सोनीपत पुलिस

author img

By

Published : Jun 21, 2022, 4:43 PM IST

सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले में गिरफ्तार हुए हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर प्रियव्रत फौजी को अब सोनीपत पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लाएगी. गैंगस्टर अजय उर्फ बिट्टू के पिता की हत्या मामले में सोनीपत पुलिस प्रियव्रत से पूछताछ करेगी.

gangster priyavrat fauji
gangster priyavrat fauji

सोनीपत: 18 मार्च 2021 को सोनीपत में प्रियव्रत फौजी ने गैंगस्टर अजय उर्फ बिट्टू के पिता की हत्या की थी. खरखौदा के बरोणा गांव में प्रियव्रत ने कृष्ण बोरणा की गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद कृष्ण की मौके पर ही मौत (krishna barona murder case) हो गई. पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि गैंगस्टर अजय उर्फ बिट्टू बरोणा के पिता की हत्या प्रियव्रत फौजी ने ही की थी, हत्या के बाद से प्रियव्रत फौजी फरार चल रहा है.

जिसे अब दिल्ली पुलिस ने सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोप में गुजरात से गिरफ्तार किया है. प्रियव्रत सोनीपत के गढ़ी सिसाना गांव का रहने वाला है. परिजनों के मुताबिक कृष्ण बरोणा की हत्या के बाद से प्रियव्रत गांव में नहीं लौटा. इस मामले में सोनीपत पुलिस ने प्रियव्रत फौजी पर 25 हजार रुपये का इनाम रख दिया था.

अब कृष्ण बरोणा हत्या मामले में सोनीपत पुलिस प्रियव्रत फौजी को प्रोडक्शन वारंट (priyavrat fauji production warrant sonipat) पर लाएगी और पूछताछ करेगी. बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या से 4 दिन पहले यानी 25 मई को एक बोलेरो गाड़ी को फतेहाबाद के रतिया चुंगी से जाते हुए सीसीटीवी (sidhu moose wala bolero cctv) फुटेज में देखा गया. फिर यही बोलेरो गाड़ी हांसपुर रोड से होते हुए हांसपुर की ओर रवाना हो गई.

ये भी पढ़ें- Sidhu moose wala Murder: सेना का जवान, अखाड़े का पहलवान, जानें कैसे बना सिद्धू मूसेवाला मर्डर का मोस्ट वांटेंड गैंगस्टर

बताया जा रहा है कि ये वही बोलेरो थी जो सिद्धू मूसेवाला की हत्या से तीन चार दिन पहले रेकी के लिए इस्तेमाल की गई थी. इसी बेलोरो कार ने सिद्धू मूसेवाला की थार गाड़ी का पीछा भी किया था. फतेहाबाद में मिले सीसीटीवी फुटेज में सोनीपत के दो कुख्यात बदमाशों की पहचान की गई थी. जिसमें से एक बदमाश सोनीपत के गढ़ी सिसाना गांव के रहने वाला प्रियव्रत फौजी है और दूसरा सोनीपत के सेरसा जाटी गांव (sersa jati village sonipat) का रहने वाला अंकित जाटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.