सोनीपत में रिश्वतखोर पटवारी गिरफ्तार, ACB ने 5 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा

author img

By

Published : Apr 27, 2023, 4:32 PM IST

sonipat acb arrested patwari taking bribe
सोनीपत मे रिश्वतखोर पटवारी गिरफ्तार ()

सोनीपत एंटी करप्शन ब्यूरो ने रिश्वतखोर पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. पटवारी किसान से जमीन का इंतकाल करने की एवज में रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है. (sonipat acb arrested patwari )

सोनीपत: हरियाणा की बीजेपी सरकार लगातार जीरो टॉलरेंस नीति के दावे कर रही है. लेकिन, विभागों में तैनात भ्रष्ट अधिकारी व कर्मचारी सरकार के दावों पर पलीता लगाने का काम कर रहे हैं. सोनीपत एंटी करप्शन ब्यूरो ने एक ऐसे ही रेवेन्यू विभाग के भ्रष्ट कर्मचारी को गिरफ्तार किया है, जो कि एक किसान से जमीन के इंतकाल करने की एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था. गिरफ्तार पटवारी नवीन सोनीपत लघु सचिवालय की तहसील से गिरफ्तार किया गया है और अब एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम गिरफ्तार पटवारी नवीन से पूछताछ कर रही है.

मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत के गांव पिनाना का किसान रामकिशन अपनी एक जमीन का इंतकाल करवाना चाह रहा था. तो उसके गांव का पटवारी नवीन इंतकाल नहीं कर रहा था और इंतकाल की एवज में नवीन ने रामकिशन से 30 हजार रुपए रिश्वत की मांग की तो रामकिशन ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो को दी. जिसके बाद एंटी करप्शन ब्यूरो सोनीपत टीम ने उसको गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया और उसे आज 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए धर दबोचा. उसके कब्जे से रिश्वत लिए हुए 5 हजार भी बरामद कर लिए गए हैं. सोनीपत एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम गिरफ्तार पटवारी नवीन से गहनता से पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें: नशा तस्करों के ठिकानों पर रेड करने गए पुलिसकर्मियों पर पथराव, महिला पुलिसकर्मी समेत दो घायल

इस मामले की जानकारी देते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो सोनीपत यूनिट के डीएसपी जयपाल सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि हमें गांव पिनाना के रहने वाले रामकिशन नाम के किसान ने शिकायत दी थी, कि नवीन नाम का एक पटवारी उसकी जमीन का इंतकाल करवाने की एवज में उससे रिश्वत की मांग कर रहा है. जिस पर हमने कार्रवाई करते हुए ड्यूटी मजिस्ट्रेट की नियुक्ति करवाई और लघु सचिवालय से पटवारी नवीन को 5 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. आज गिरफ्तार पटवारी नवीन को कोर्ट में पेश किया जाएगा और उस से गहनता से पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.