ETV Bharat / state

सोनीपत में चौकीदार की हत्या करने वाले 7 आरोपी गिरफ्तार, शराब के नशे में दिया था वारादत को अंजाम

author img

By

Published : Jun 6, 2023, 10:56 PM IST

सोनीपत नेशनल हाईवे 44 पर पटियाला ढाबे पर अज्ञात बदमाशों ने एक चौकीदार की पीटकर हत्या (Murder in Sonipat) कर दी गई थी. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे. सोनीपत पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Chowkidar murder case in Sonipat
Chowkidar murder case in Sonipat

सोनीपत में चौकीदार की हत्या करने वाले 7 आरोपी गिरफ्तार

सोनीपत: जिला सोनीपत में बीती 27 मई को सोनीपत नेशनल हाईवे 44 पर पटिलाया ढाबे में चौकीदार की पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या की गई थी. हत्या करने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए थे. इस मामले में जांच करते हुए सीआईए गन्नौर ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. सभी आरोपी सोनीपत में गांव दोदा के रहने वाले बताए जा रहे हैं. सोनीपत पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. जिसके बाद आरोपियों को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है.

हत्या के मामले में शामिल ये सातों आरोपी सुनील, अमन, आजाद, मोहित, अजय, आशीष, चांद सोनीपत के गांव दोदा के रहने वाले हैं, ये सातों आरोपी बीती 26 मई को अपने घर से निकले और सोनीपत से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 44 पर स्थित पटियाला ढाबे पर शराब पीने आ गए. जहां पर उन्होंने शराब पी. इसके बाद उनकी ट्रक चालकों के साथ पहले उनकी मारपीट हुई. आरोपी वहां अपनी कार पार्क कर रहे थे जिसको लेकर चौकीदार के साथ उनकी मारपीट हो गई. जिसके बाद शराब के नशे में धुत आोरपियों ने चौकीदार सतपाल की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर डाली और मौके से फरार हो गए.

ये भी पढ़ें: सोनीपत में पार्किंग में हुए झगड़े के बाद चौकीदार की हत्या, संदिग्ध युवकों की तलाश में जुटी पुलिस

इस मामले की जानकारी देते हुए एसीपी गन्नौर गोरखपाल राणा ने बताया कि सोनीपत के मुरथल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पटियाला ढाबे पर 27 मई को अज्ञात युवकों ने सतपाल नाम के एक चौकीदार की पीटकर हत्या कर दी थी. अब इस पूरे मामले में गन्नौर सीआईए ने गांव दोदा के रहने वाले साथियों को गिरफ्तार किया है, जो कि इस हत्याकांड में शामिल थे. आरोपियों का नाम सुनील, अमन, आजाद, मोहित, अजय, आशीष और चांद है. पुलिस ने सभी आरोपियों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया. जिसमें से सुनील, अमन और मोहित को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है.

ये भी पढ़ें: Murder in Karnal: कलयुगी बेटे ने दराती से की पिता की हत्या, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.