ETV Bharat / state

गोहाना में सर्व कर्मचारी संघ सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन, श्रम कानूनों की जलाई प्रतियां

author img

By

Published : Apr 4, 2021, 8:01 PM IST

गोहाना में श्रम कानूनों में बदलाव के विरोध में सर्व कर्मचारी संघ और सीटू के नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहें कर्मचारियों का कहना था कि बीजेपी तानाशाही रवैया अपना रही है और अगर हमारी मांगे नहीं मानी तो हम भी आंदोलन करेंगे.

gohana sarv karamchari sangh protest against bjp
गोहाना में सर्व कर्मचारी संघ सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

सोनीपत: श्रम कानूनों के बदलाव के विरोध में रविवार को गोहाना में सर्व कर्मचारी संघ और सीटू के नेताओं ने नेहरु पार्क मैं इकट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने श्रम कानूनों की प्रतियां जलाई और श्रम कानूनों में किए गए बदलाव के फैसले को वापस लेने के लिए कहा.

इस दौरान कर्मचारी नेताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि सरकार ने श्रम कानूनों में किए गए बदलाव कर श्रमिकों के हकों का हनन करने का काम किया है.

गोहाना में सर्व कर्मचारी संघ सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

ये भी पढ़ें: भिवानी: शारीरिक शिक्षकों को लंबे समय से है बहाली की आस

सीटू नेता नरेश खंडेलवाल ने कहा कि बीजेपी सरकार ने इन कानूनों में बदलाव कर साबित कर दिया है कि ये सरकार अंग्रेजी शासन से भी ज्यादा भ्रष्ट सरकार है. इन कानूनों को सरकार पहले जैसा नहीं रखती तो आने वाले समय में मजदूर और कर्मचारी मिलकर अपने आंदोलन को और तेज करने का काम करेंगे.

ये भी पढ़ें: बर्खास्त पीटीआई ने धरनास्थल पर बेरंग होकर मनाया रंगों का त्यौहार

सीटू नेता ने कहा कि एक तरफ तो किसान अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं लेकिन सरकार किसानों की मांगों को अनसुना कर रही है. इसकी वजह से किसानों में सरकार के प्रति रोष है और सरकार मजदूर विरोधी श्रम कानूनों को लागू करने के बाद अब कर्मचारी और मजदूर भी अब सरकार का विरोध कर प्रदर्शन कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.