ETV Bharat / state

इनामी बदमाश का पीछा कर रही बागपत क्राइम ब्रांच की कार ट्रक से टकराई, एक पुलिसकर्मी की मौत, एक घायल

author img

By

Published : Apr 26, 2023, 2:21 PM IST

बुधवार को सोनीपत में सड़क हादसा हो गया. यहां इनामी बदमाश का पीछा कर रही बागपत क्राइम ब्रांच की टीम की कार ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में एक पुलिस जवान की मौत होगी. जबकि एक गंभीर रूप से घायल है.

police car collided with truck in sonipat
police car collided with truck in sonipat

सोनीपत: बुधवार को नेशनल हाईवे 44 पर उत्तर प्रदेश पुलिस की कार ट्रक से टकरा गई. हादसे में कार सवार उत्तर प्रदेश पुलिस के एक जवान की मौत हो गई, एक पुलिस जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक पुलिसकर्मी का नाम दीपक यादव बताया जा रहा है. मिला जानकारी के मुताबिक बागपत थाना की क्राइम ब्रांच टीम सोनीपत जिले में दबिश पर थी. बागपत क्राइम ब्रांच की टीम इनामी बदमाश का पीछा कर रही थी. इस दौरान उनकी कार ट्रक से टकरा गई.

खबर है कि उत्तर प्रदेश की बागपत क्राइम ब्रांच की टीम इनामी बदमाश को पकड़ने के लिए दो कार में सोनीपत आई थी. जैसे ही बागपत क्राइम ब्रांच की टीम ने दबिश दी तो इनामी बदमाश भागने लगा. नेशनल हाईवे 44 पर बागपत क्राइम ब्रांच की टीम ने इनामी बदमाश का पीछा किया. जब पुलिस की टीम नाथूपुर गांव के पास पहुंची तो उनकी एक कार ट्रक से टकरा गई. जिसमें सवार हेड कॉन्स्टेबल दीपक यादव की मौत हो गई. जबकी गावेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए.

उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान दोनों को सोनीपत के निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे. जहां दीपक यादव ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया तो गावेंद्र सिंह अभी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच में जंग लड़ रहा है. मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के बागपत जिले की क्राइम ब्रांच की टीम दो गाड़ियों में सवार होकर उत्तर प्रदेश के 10 हजार रुपये के इनामी बदमाश का पीछा कर रही थी. सोनीपत नेशनल हाईवे 44 पर उनकी एक कार ट्रक से टकरा गई.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में विदेश भेजने के नाम पर बड़ी ठगी, दो आरोपियों ने मिलकर ऐसे रची साजिश, एक गिरफ्तार

दीपक यादव के शव को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस के आला अधिकारी और क्राइम ब्रांच की टीम सोनीपत नागरिक अस्पताल पहुंची. सोनीपत कुंडली थाना पुलिस इस हादसे की जांच कर रही है. वहीं हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से ट्रक को छोड़कर फरार हो गया. सोनीपत पुलिस के मुताबिक आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.