ETV Bharat / state

दिल्ली पानी सप्लाई करने वाली मुनक नहर सोनीपत में टूटी, 200 एकड़ से ज्यादा जमीन जलमग्न

author img

By

Published : Jun 14, 2023, 9:54 AM IST

सोनीपत से होते हुए दिल्ली जाने वाली मुनक नहर बड़वासनी गांव के पास टूट गई. नहर टूटने से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. नहर टूटने से 200 एकड़ से ज्यादा भूमि जलमग्न हो गई है. हालांकि घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. (Munak canal broke in Badwasni Village Sonipat)

Munak canal broke in Badwasni Village Sonipat
मुनक नहर सोनीपत में टूटी.

मुनक नहर सोनीपत में टूटी,

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत के बड़वासनी गांव से होते हुए दिल्ली जाने वाली मुनक नहर में बुधवार अल सुबह अज्ञात कारणों के चलते दरार आ गई. देखते ही देखते मुनक नहर टूट गई. नहर टूटने के चलते बड़वासनी गांव की 200 एकड़ से ज्यादा भूमि जलमग्न हो गई. इसके अलावा खेतों में बने मकानों में भी दरार आ गई है. हालांकि जैसे ही सोनीपत जिला प्रशासन को नहर टूटने की सूचना मिली तो जिला प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए.

नहर टूटने से 200 एकड़ से ज्यादा जमीन जलमग्न: मुनक नहर सोनीपत से होते हुए दिल्ली जाती है. इसे करियर लिंक चैनल नहर के नाम भी जाना जाता है. जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 3:00 बजे नहर में अज्ञात कारणों के चलते दरार आ गई और देखते ही देखते नहर टूट गई. इसके चलते बड़वासनी गांव की लगभग 200 एकड़ से ज्यादा जमीन जलमग्न हो गई और गांव के खेतों में बने कई मकानों में भी पानी घुस गया.

Munak canal broke in Badwasni Village Sonipat
नहर टूटने से 200 एकड़ से ज्यादा भूमि जलमग्न.

ये भी पढ़ें: सोनीपत में ऑटो पार्ट्स बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, करोड़ों रुपये के नुकसान का अनुमान

मौके पर जिला प्रशासन के आला अधिकारी: हालांकि जैसे ही जिला प्रशासन को इसकी सूचना मिली तो जिला प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और युद्ध स्तर पर नहर को ठीक करने का कार्य जोरों पर शुरू कर दिया गया. जैसे ही नहर टूटी तो दिल्ली में जल संकट बढ़ गया, लेकिन जिला प्रशासन के अधिकारियों का दावा है कि दिल्ली जाने वाली पैरलर नहर में इस पानी को डायवर्ट कर दिया है, ताकि दिल्ली में कोई भी जल संकट की परिस्थिति उत्पन्न ना हो.

ये भी पढ़ें: Firing in sonipat: बाइक सवार युवकों पर चलाई गोली, तीन की हालत गंभीर

दिल्ली जाने वाले पानी को दूसरी नहर में किया गया शिफ्ट: मुनक नहर टूटने की सूचना देते हुए नहरी विभाग के एसडीओ कैलाश सिंह ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि गांव बड़वासनी के पास अज्ञात कारणों के चलते दिल्ली पानी सप्लाई करने वाली मुनक नहर टूट गई है. इसके बाद हम मौके पर पहुंचे और अब नहर को ठीक करने का कार्य जारी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली जाने वाले पानी को दूसरी नहर में शिफ्ट कर दिया गया है, ताकि दिल्ली में कोई भी जल संकट ना हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.