ETV Bharat / state

सोनीपतः बच्चों के मिड-डे मील पर चोरों का डाका, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Jan 16, 2020, 5:42 PM IST

खरखौदा के राजकीय कन्या वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय व प्राथमिक पाठशाला में चौकीदार के होते हुए भी चोरी हो गई. छुट्टियों के बाद जैसे ही स्कूल खुले तो मामले का खुलासा हुआ. जानकारी के मुताबिक चोरों ने स्कूल की साइंस लैब में 16 पानी की टोंटियां चुराई है.

govt school kharkhoda
बच्चों के मिड-डे मील पर चोरों का डाका, जांच में जुटी पुलिस

सोनीपतः खरखौदा के सरकारी स्कूल के मिड डे मील के चोरी होने का मामला सामने आया है. मिड डे मील के साथ चोरों ने स्कूल में और भी कई चीजों को अपना निशाना बनाया. स्कूल प्रशासन की तरफ से मामले की पूरी जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस आस-पास के इलाकों में चोरों की तालश कर रही है.

ऐसे हुआ मामले का खुलासा
खरखौदा के राजकीय कन्या वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय व प्राथमिक पाठशाला में चौकीदार के होते हुए भी चोरी हो गई. छुट्टियों के बाद जैसे ही स्कूल खुले तो मामले का खुलासा हुआ. जानकारी के मुताबिक चोरों ने स्कूल की साइंस लैब में 16 पानी की टोंटियां चुराई है.

बच्चों के मिड-डे मील पर चोरों का डाका, जांच में जुटी पुलिस

बच्चों के मिड-डे मील की चोरी
इसके अलावा प्राथमिक पाठशाला में मिड डे मिल के सामान में लगभग 2.5 किवंटल चावल व एक किवंटल आटा जो कि रूम में रखा था वो भी चोरी हो गया. वहीं 2 पतीले के ढक्कन जोकि पीतल के थे वो भी चोरी हो गए हैं. मामले को खरखौदा पुलिस को सूचित कर दिया गया. पुलिस ने मौके पर जाकर कारवाई शुरू कर दी है.

लैब को लगा था ताला
यहां गौर करने वाली बात ये भी है कि स्कूल की जिस साइंस लैब को चोरों ने अपना निशाना बनाया उसका ताला बंद मिला है. जबकि उसकी कई चाबियां अलग-अलग स्टाफ सदस्यों के पास थी, लेकिन इसके बाद भी स्कूल की इस लैब से नल की 16 टोंटी चोरी हैं. जिस पर भी पुलिस की नजर है और इस बारे में भी पुलिस स्टाफ से बातचीत करेगी.

ये भी पढे़ंः नौकरी दिलाने का झांसा देकर महिला से सामूहिक दुष्कर्म, दो आरोपी गिरफ्तार

चौकीदार था तैनात
प्राचार्य की मानें तो एक तरफ जहां छुट्टियों के दिनों में एनएसएस कैम्प स्कूल में लगाया गया. वहीं एक अन्य बैठक का भी आयोजन इन दिनों में किया गया. वहीं रात के समय लगातार स्कूल में चोकीदार भी रहा. इसके बाद भी चोरी होना सवालों के घेरे में है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Intro:मिड डे मील के राशन को भी नहीं छोड़ा चोरों ने...
सरकारी स्कूल को चोरों ने बनाया निशाना...
छुट्टियों के बाद जब स्कूल खुला तो हुआ मामले का खुलासा...
चोर ले गए साईंस लेब की पानी की टूटियां...

एंकर -
खरखोदा के राजकीय कन्या वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय व प्राथमिक पाठशाला खरखोदा में चोकीदार के होते हुए भी हुई चोरी... छुट्टियों के बाद जैसे ही स्कूल खुले तो मामले का हुआ खुलासा... स्कूल की साइंस लैब में 16 पानी की टोंटियां चोरी हो गई... प्राथमिक पाठशाला में मिड डे मिल के सामान में लगभग 2.5 किवंटल चावल व एक किवंटल आटा जो कि रूम में रखा था और इसके अलावा 2 पतीले के ढक्कन जोकि पीतल के थे वो भी चोरी हो गये है... मामले को खरखोदा पुलिस को सूचित कर दिया गया.... पुलिस ने मौके पर जाकर कारवाई शुरू की। Body:वीओ -
यहां गौर करने वाली बात यह भी है कि स्कूल की जिस साइंस लैब को चोरों ने अपना निशाना बनाया उसका ताला बंद मिला, जबकि उसकी कई चाबियां अलग-अलग स्टाफ सदस्यों के पास थी, लेकिन इसके बाद भी स्कूल की इस लैब से नल की 16 टोंटी चोरी हैं। जिस पर भी पुलिस की नजर है और इस बारे में भी पुलिस स्टाफ से बातचीत करेगी।
बाईट - धर्मपाल दहिया, प्राचार्यConclusion:वीओ -
चौकीदार के होते हुए हुई चोरी....
प्राचार्य की माने तो एक तरफ जहां छुट्टियों के दिनों में एनएसएस कैम्प स्कूल में लगाया गया। वहीं एक अन्य बैठक का भी आयोजन इन दिनों में किया गया। वहीं रात के समय लगातार स्कूल में चोकीदार भी रहा। इसके बाद भी चोरी होना सवालों के घेरे में है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.