ETV Bharat / state

गोहाना के शहीद मदन लाल धींगरा पार्क में टूटे झूले, आए दिन चोटिल होते हैं बच्चे

author img

By

Published : Feb 5, 2020, 10:45 AM IST

Updated : Feb 5, 2020, 11:35 AM IST

शहीद मदन लाल धींगरा पार्क में बने ओपन जिम की हालत खराब है. यहां बच्चों के झूलने के लिए लगे झूले भी टूटे पड़े हैं. जब भी बच्चे झूलने आते हैं तो अक्सर उनको चोट लग जाती है.

Gohana Swing in martyr madan Lal dhingra Park
Gohana Swing in martyr madan Lal dhingra Park

सोनीपत: गोहाना शहीद मदन लाल धींगरा पार्क में लाखों रुपये की लागत से ओपन जिम का निर्माण किया गया था. साथ में बच्चों के लिए झूले भी लगाए गए, लेकिन अब जिम की लगभग मशीनें खराब पड़ी हैं. बच्चों के खेलने के झूले भी टूटे पड़े हैं.

जब बच्चे पार्क में झूलने आते हैं तो उनको चोट लग जाती है, जिसकी वजह से उनके माता-पिता बच्चों को झूलने नहीं देते. नगर परिषद द्वारा इसकी देख-रेख के लिए कमेटी भी बनाई गई थी. इस पार्क की मेंटेनेंस के लिए हर महीने इसकी भारी भरकम आती है.

गोहाना के शहीद मदन लाल धींगरा पार्क में टूटे झूले, आए दिन चोटिल होते हैं बच्चे

अधिकारियों ने बोलने से किया मना

हर महीने करीब एक लाख रुपये की रकम पार्क के रखरखाव के लिए आती है फिर भी इस पार्क की हालत ये बनी हुई है. जब इस बारे में मीडिया ने नगर परिषद अधिकारी से बात करने की कोशिश की तो अधिकारियों ने कैमरे के आगे बोलने से इनकार कर दिया.

झूला टूटने से परेशान बच्चे

पार्क में झूला झूलने आए बच्चे रिंकू का कहना है कि हम अक्सर झूला झूलने आते हैं लेकिन इनकी हालत बहुत ही खराब है और कुछ दिन पहले ही ये झूले लगे थे लेकिन सभी झूले अब खराब हो चुके हैं. हमको झूले पर झूलने में दिक्कत आ रही है. इस पर चोट भी लग सकती है.

ये भी पढ़ेंः- हरियाणा में 2024 तक हर जिले में होगा ओल्ड एज होम, सरकार ने HC में दी जानकारी

वहीं दूसरे बच्चे ने हेमंत ने कहना है कि जितने भी झूले पार्क में लगे हैं, सभी टूटे पड़े हैं. इसीलिए इन पर वे कभी झूलते नहीं. चोट लगने का खतरा बना रहता है. सभी बच्चे पार्क से बाहर खेलते हैं. कुछ दिन पहले झूले लगाए गए थे अभी सभी झूले टूट चुके हैं.

शहर निवासी नंदलाल ने बताया कि झूलों की स्थिति खराब है कई बार यहां पर कमेटी को इसकी शिकायत कर चुके हैं लेकिन कहते हैं जल्दी ही ठीक करा दिया जाएगा. काफी दिन से झूले टूटे पड़े हैं. अभी तक किसी अधिकारी ने कोई सुध नहीं ली है.

Intro:गोहाना के शहीद मदनलाल धींगरा पार्क में ओपन जिम व बच्चों के लिए लगाए गए थे ताकि लोग इस पर व्यायाम करके स्वस्थ रहें लेकिन अब जिम बीमार अवस्था पड़ी हुई है


Body:गोहाना शहीद मदन लाल धींगरा पार्क मैं लाखों रुपए की लागत से ओपन जिम का निर्माण किया गया था साथ में बच्चों के लिए झूले भी लगाए गए थे लेकिन आप जिम की लगभग मशीनें खराब पड़ी हैं और टूट चुकी हैं साथ में बच्चों के लिए जो झूले लगाए थे वह भी लगभग सभी टूटे हुए हैं और बच्चों झूलों पर झूलने आते हैं तो उनको चोट भी लग जाती है तस्वीरों में आप साफ दिखाई दे रहा है किस तरह से सभी झूले बच्चों टूट चुके हैं नगर परिषद द्वारा इसकी देखरेख के लिए कमेटी भी बनाई गई थी और मेंटेनेंस के लिए हर महीने इसकी भारी भरकम फेस भी दी जाती है जोकि करीबन ₹1लाख से 1लाख 50 हजार के बीच की है लेकिन फिर भी इनकी हालत खस्ता है इसके बारे में नगर परिषद के अधिकारी भी कैमरे के सामने बोलने से मना कर दिया और निगरानी कमेटी भी कैमरे के सामने आने से बच रही है


Conclusion:पार्क में झूला झूलने आए बच्चे रिंकू ने बताया कि यहां पर हम अक्सर झूला झूलने आते हैं लेकिन इनकी हालत बहुत ही खराब है और कुछ दिन पहले ही यह झूले लगे थे लेकिन सभी झूले अब खराब हो चुके हैं हमको झूले पर झूलने में दिक्कत आ रही है और इस पर चोट भी लग सकती है

बाइट रिंकू शहर निवासी

झूला झूलने आए बच्चे हेमंत ने बताया कि जितने भी झूले हैं और टूटे पड़े हैं इसीलिए इन पर वह कभी झूलते नहीं क्योंकि चोट लगने का खतरा बना रहता है सभी बच्चे से बाहर खेलते हैं कुछ दिन पहले झूले लगाए गए थे अभी सभी झूले टूट चुके हैं

वाइट हेमंत बच्चा शहर निवासी

शहर निवासी नंदलाल ने बताया कि झूलों की स्थिति खराब है कई बार यहां पर कमेटी को इसकी शिकायत कर चुके हैं लेकिन कहते हैं जल्दी हिना को ठीक करा दिया जाएगा लेकिन काफी दिन से यह टूटे पड़े हैं अभी तक ही है ठीक नहीं हुए
बाईट नंदलाल शहर निवासी

शहीद मदन लाल धींगरा पार्क में बने ओपन जिम और साथ में लगे झूलों की हमने अधिकारियों से बात करने की कोशिश की तो कैमरे के सामने बोलने से मना कर दिया और कहते रहे पार्क के लिए कमेटी बनाई गई है उनकी ही जिम्मेदारी है कि वह ठीक कब कराएंगे
Last Updated : Feb 5, 2020, 11:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.