ETV Bharat / state

सिंघु बॉर्डर पर दो ट्रॉलियों में लगी आग, किसान बोले- आंदोलन खत्म करवाना चाहती है बीजेपी सरकार

author img

By

Published : Jul 25, 2021, 9:41 AM IST

सिंघु बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन (Farmers protest farm law) में शनिवार को दो ट्रॉलियों में अचानक से आग (Fire broke out two trolleys) लग गई. आग लगने की वजहों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.

Fire broke out two trolleys
Fire broke out two trolleys

सोनीपत: तीन कृषि कानून के विरोध में किसान दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन (Farmers protest farm law) कर रहे हैं. कुंडली-सिंघु बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में आगजनी की घटनाएं लगातार सामने आ रही है. शनिवार को भी सिंघु बॉर्डर पर मुख्य मंच से महज 200 मीटर दूर खड़ी दो ट्रालियों में आग (Fire broke out two trolleys) लग गई.

गनीमत रही कि इस आगजनी में कोई भी जान की हानि नहीं हुई, लेकिन ट्रालियों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. आग लगने की वजहों का अभी पता नहीं चल पाया है. मौके पर मौजूद किसानों ने इसका आरोप शरारती तत्वों पर लगाया.

ये भी पढ़ें- देवराज कुंडली बॉर्डर पर किसानों की झोपड़ी में लगी भयंकर आग, देखें वीडियो

किसानों ने कहा कि सरकार जानबूझकर हमारे आंदोलन को तोड़ना चाहती है, जिसके चलते इस तरह की आगजनी की घटनाएं सामने आ रही हैं. किसानों ने कहा कि ये पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले भी आगजनी की घटनाएं किसान आंदोलन में हो रही हैं. किसानों ने बीजेपी सरकार पर इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने का आरोप लगाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.